भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले कुछ दिनों से लगातार स्थिर बने हुए हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि देश में 90 फीसदी खुदरा बिक्री करने वाली कंपनियां जैसे- IOC, BPCL, HPCL को इस जून तिमाही में 10,700 करोड़ रुपए का घाटा लग सकता है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की एक रीपोर्ट के अनुसार, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि इस अप्रैल-जून तिमाही में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता जारी रही है. इससे तेल कंपनियों को व्यापार के स्तर पर भारी नुकसान हुआ है.
ये ही पढ़ें: 18 जुलाई से महंगी हो सकती हैं घरों में उपयोग होने वाली ये चीजें, पढ़ें पूरी ख़बर
रिपोर्ट में संभावना जताई गई कि इससे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) को इस वित्त वर्ष की जून तिमाही में सभी तीनों कंपनियों को करीब 10,700 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है. साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिलहाल पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव न होने के कारण तेल कंपनियों को 12 से 14 रुपये प्रति लीटर का घाटा झेलना पड़ रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
वर्तमान समय में देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखें, तो सोमवार को इनकी स्थित में कोई बदलाव नहीं हुआ है.आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.6 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपए व डीजल 97.28 रुपए पर चल रहा है. इसके अलावा, चेन्नई को देखें, यहां पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिलहाल 106.03 रुपए व 92.76 रुपए बनी हुई हैं.