गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का नैसर्गिक खेती आंदोलन बदल रहा है किसानों की ज़िंदगी! अगले 24 घंटों में इन 15 राज्यों में होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम देसी गायों की डेयरी पर मिलेगी ₹11.80 लाख तक की सब्सिडी, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 27 January, 2020 12:12 PM IST

केंद्र सरकार का आगामी आम बजट पेश होने वाला है. इस दौरन किसानों के लिए कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार ने किसानों के खाते में खाद सब्सिडी डालने पर विचार किया है. अगर ऐसा हुआ, तो किसान अपनी पसंद से खाद खरीद सकेंगे. सभी जानते हैं कि बड़े और छोटे किसानों को खेती-बाड़ी करने में कई अहम चीजों की ज़रूरत पड़ती है. ऐसे में सरकार उनकी हर छोटी सी छोटी ज़रूरत की ओर ध्यान दे रही है, ताकि हमारे देश में किसानों की स्थिति में और सुधार हो सके, साथ ही आने वाले समय में किसान की आय दोगुनी हो जाए.

किसानों के खाते में खाद सब्सिडी डालने पर चर्चा

कृषि क्षेत्र में सरकार काफी गंभीरता से काम कर रही है. अगर केंद्र सरकार किसानों के खाते में खाद सब्सिडी डालती है, तो किसानों को खाते में वैसे ही सब्सिडी का पैसा भेजा जाएगा, जैसे गैस सिलेंडर का भेजा जाता है. अब तक किसान सम्मान निधि द्वारा किसानों को लगभग 49,000 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं, जिससे लगता है कि जिन खाद पर सरकार सब्सिडी देती है, उनके लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण की व्यवस्था हो सकती है.

क्रेडिट कार्ड या जनधन खाता से खरीदेंगे खाद

सरकार की तरफ से खाद सब्सिडी मिलेने पर किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड या जनधन खाता से खाद खरीद पाएगा, साथ ही किसान वही चीज खरीद सकता है, जिसकी उसे जरूरत है. इफको की मानें, तो पिछले 3 साल से यूरिया का उपयोग घटाने की दिशा में नैनो नाइट्रोजन के विकास पर काम हो रहा है. इसके लिए इफको ने वैश्विक स्तर पर पेटेंट करा लिया है. इसे पिछले साल 3 नवंबर को कलोल इकाई में लॉन्च किया गया है.

नैनो नाइट्रोजन के विकास में लगी इफको

आपको बता दें कि नैनो नाइट्रोजन की 500 मिली की एक शीशी है, जो एक बोरी यूरिया के बराबर काम करती है. इसका ट्रायल लगभग 15 हजार जगहों पर हो रहा है. खास बात है कि अप्रैल या मई में इसे फर्टिलाइजर कंट्रोल ऐक्ट में शामिल करने के लिए आवेदन किया जाएगा. इसके बाद सरकार की मंजूरी मिलने पर इसको बाजार में लाया जाएगा.

ग्लोबल वार्मिंग को कम करने का दावा

इफको ने योजना बनाई है कि नैनो नाइट्रोजन का संयंत्र लगाने पर लगभग 100 करोड़ रुपये निवेश होगा. नैनो नाइट्रोजन को यूरिया से नाइट्रोजन अलग कर तैयार किया गया है, जिसके उपयोग से ग्लोबल वार्मिंग में कमी आएगी.

सरकार सब्सिडी पेमेंट का रोडमैप तैयार कर रही है

तकरीबन भारत में 29 प्रतिशत यूरिया भी इंपोर्ट करना पड़ता है. इसको घटाने के अलावा बजट में सरकार ऐलान कर सकती है कि उर्वरक पर सब्सिडी पेमेंट के लिए चीनी मॉडल को अपनाया जाए, साथ ही सभी तरह की फर्टीलाइजर सब्सिडी इनपुट के आधार पर तय करने का प्रस्ताव है.

अन्य विकसित काम

इसके अलावा इफको ने नैनो जिंक भी विकसित किया है, जोकि जिंक सल्फेट से सस्ता होगा, तो वहीं नैनो कॉपर विकास किया है, जो एक फंगीसाइड है. इन दोनों को पूरी तरह से जैविक उत्पाद कहा जा सकता है. बता दें कि नीम के पौधे के विकास और बायोमास कैसे बढ़े, इस पर भी इफको पिछले 5 साल से एक परियोजना चला रही है. इसकी बायो सेफ्टी कमेटी जीव-जंतु और वातावरण में प्रभाव की जांच जून या जुलाई में होगी, तो वहीं इफको को सितंबर या अक्टूबर तक पौधा मिलने की संभावना है. इसकी ख़ास बात होगी कि नीम का यह पौधा 5 साल में पूर्णरूप से वृक्ष बन जाएगा, जो आमतौर पर 10 साल का समय लेता है. ऐसे में जैविक कीटनाशक बनाने में नीम की अहम भूमिका हो सकती है.

ये खबर भी पढ़ें : किसान योजना : खेत में किसान के साथ हुआ हादसा, तो उसके परिवार और बटाईदार को मिलेगा मुआवज़ा

English Summary: preparation for giving fertilizer subsidy to farmers account in budget
Published on: 27 January 2020, 12:17 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now