पशुपालकों के लिए राज्य सरकार की नई पहल, आपदा प्रभावित पशुओं को मिलेगा निशुल्क चारा, जानें कैसे Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! खुशखबरी! डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख तक का मिलेगा लोन और अनुदान, जानें राज्य सरकार का पूरा प्लान किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 21 November, 2023 12:41 PM IST
PM Kisan की किस्त होगी दोगुनी! (Image Source: Pinterest)

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में एक बहुत बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत देश के किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सालाना 6,000 रुपये तक देती हैं, लेकिन केंद्र सराकर ने हाल में राजस्थान के किसानों के लिए इस योजना की रकम में बढ़ोतरी कर 12,000 रुपये सालना देने का वादा किया है. जानकारी के लिए बता दें कि बीते कल यानी की 20 नवंबर, 2023 के दिन राजस्थान के हनुमानगढ़ में पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा में कहा कि "राजस्थान बीजेपी ने किसानों से एमएसपी/MSP पर फसल खरीदने का फैसला किया है और साथ ही उन्हें बोनस भी देगी. राजस्थान बीजेपी ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए 12,000 रुपये तक देने का फैसला भी किया है."

ऐसे में आइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार के दिन राजस्थान के हनुमानगढ़ में चुनावी जनसभा रैली में क्या कुछ कहा इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मिलेंगे 12,000 रुपये

दरअसल, राजस्थान में इन दिनों सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं, क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसी क्रम में पीएम मोदी ने सोमवार को राजस्थान का दौरा किया और किसानों के लिए कई बढ़ें ऐलान किए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों को कर्ज में डुबो दिया. आगे उन्होंने कहा कि कपास की लाखों हेक्टेयर फसल जो बर्बाद हुई हैं कांग्रेस को उसका जवाब देना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन्होंने किसान को ठगा हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. इसी क्रम में राजस्थान भाजपा ने निर्णय लिया है कि राज्य के किसानों की फसल की MSP पर खरीद करेंगे और साथ किसानों को बोनस भी देगी. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 12,000 रुपये तक कर दिया जाएगा.

सस्ती खाद के लिए सरकर कर रही करोड़ों रुपये खर्च

राजस्थान की चुवानी रैली में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि किसानों की मदद के लिए सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि किसानों को लिए सस्ती खाद के लिए केंद्र सरकार के द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. ताकि किसान को सस्ती खाद मिल सके और खाद के लिए उन्हें कहीं और न भटकना पड़ें.

ये भी पढ़ें: अगर आपके खाते में भी नहीं आई PM Kisan Yojana की 15वीं किस्त, तो तुरंत करें ये काम

आगे उन्होंने कहा कि दुनियाभर में यूरिया की एक बोरी की कीमत लगभग 3,000 रुपये तक मिलती है. लेकिन वहीं भारत में यूरिया की एक बोरी की कीमत सरकार के द्वारा 300 रुपये से भी कम कीमत पर किसानों को उपलब्ध करवाई जाती हैं.

English Summary: pradhan mantri kisan samman nidhi yojana pm kisan yojana amount to be double benefits assembly elections
Published on: 21 November 2023, 12:54 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now