Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 18 January, 2022 12:05 PM IST
प्रधानमंत्री मानधन योजना

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana) के नाम से शुरू की गई पेंशन स्कीम को लेकर हरियाणा सरकार ने एक बार फिर अपने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है.

जिन किसानों की इनकम सालाना 1.80 लाख रुपए से कम है, उनका प्रीमियम हरियाणा सरकार (Haryana Government) भरेगी. हालांकि, हरियाणा से इस योजना के तहत बहुत कम रजिस्ट्रेशन हुआ है.जबकि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है.ऐसे में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने और किसानों को इसका लाभ पहुँचाने के मकसद से यह दांव प्रदेश में खेला गया है. वहीँ आपको बता दें कि अब यह छूट लेने के लिए किसानों के पास सिर्फ आज का ही वक्त बचा है. इसके लिए 18 जनवरी यानि आज रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, तभी इस योजना का लाभ किसानों को मिलेगा.

किसानों के लिए प्रीमियम की सुविधा (Premium facility for farmers)

प्रदेश में लगभग 18 लाख किसान हैं, लेकिन अब तक किसान पेंशन (Kisan Pension) के लिए सिर्फ 65,697 लोगों ने ही दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि, देश भर में 17,96,137 किसान इस स्कीम से जुड़े हैं. दरअसल, इस योजना में किसानों को उम्र के अनुसार सालाना 660 रुपये से लेकर 2400 रुपये तक का प्रीमियम भरना होता है. उसके बाद किसान 60 साल की उम्र होने के बाद 36000 रुपये सालाना पेंशन का पात्र होगा.

सालाना कितना और कब तक भरना होगा प्रीमियम? (How much and for how long will the premium be paid annually?)

अगर 18 साल की उम्र में कोई किसान इस योजना में जुड़ता है, तो महीने का प्रीमियम 55 रुपये या सालाना 660 रुपये लगेगा. यदि किसान की उम्र 40 साल है, तो 200 रुपये प्रति माह के हिसाब से प्रीमियम लगेगा. 

कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक पैसा जमा करना होता है. इसलिए अधिकांश किसान इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते. लेकिन आपको बता दें कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट (Long Term Investment) के हिसाब से बहुत फायदेमंद है.

राज्य के 10 हजार किसानों को मिलेगा इसका लाभ (10 thousand farmers of the state will get its benefit)

हरियाणा सरकार ने अपने सभी जिला उपायुक्तों को ज्यादा से ज्यादा किसानों (Farmers) को इस स्कीम से जोड़ने को कहा है. फरीदाबाद के उपायुक्त जितेंद्र यादव का कहना है कि जिन किसानों की वार्षिक इनकम 1.80 लाख रुपए से कम है उनका मानधन योजना का प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी. जिसके बाद इस योजना के अन्तर्गत परिवार पहचान पत्र से आय वेरीफाई करने के बाद पूरे हरियाणा में ऐसे लगभग 10 हजार किसान चिन्हित किए गए हैं.इसका फायदा लेने के लिए किसान किसी भी सीएससी केंद्र या अंत्योदय सरल केंद्र पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

कैसे जमा होगा पैसा? (How will the money be deposited?)

किसान खुद भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए पीएम किसान मानधन योजना के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद प्रीमियम की पहली किस्त का पैसा किसान के खाते से  कटेगा.

इसके बाद राज्य सरकार उतना ही पैसा ऐसे किसानों के बैंक अकाउंट में जमा करवा देगी. आगे का सारा प्रीमियम हरियाणा सरकार जमा करवाएगी. यानि किसान को प्रीमियम की एक भी किस्त नहीं देनी है. किसान आधार नंबर या मोबाइल नंबर द्वारा खुद को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं.

कब शुरू की गई थी स्कीम (When was the scheme started)

पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojna) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सितंबर 2019  को हुई. इस योजना की शुरुआत झारखण्ड में की गयी थी. जबकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) एक महीने पहले 9 अगस्त को ही शुरू हो गया था.

किसानों को इसका पूरा लाभ मिल सके इसको मद्दे नजर रखते हुए योजना की जानकारी पहले ही किसानों तक पहुंचा दी गयी थी. वहीँ, इस प्रीमियम को लेकर सरकार कई सहोलियत भी किसानों को दे रही है. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं, तो आप भी अपना प्रीमियम पीएम-किसान स्कीम के तहत मिलने वाले 6000 रुपये में से सीधे भी कटवा सकते हैं.जितना प्रीमियम किसान देगा उतना ही केंद्र सरकार भी दे रही है.

English Summary: Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana: Now the government will pay your premium
Published on: 18 January 2022, 12:13 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now