जिन युवाओं को सरकारी नौकरी की तालाश है और सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी में जुटे हैं, तो उसके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, डाक विभाग (India Post) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का एक अच्छा मौका दिया है.
बता दें कि केरल पोस्टल सर्किल पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak-GDS) पदों पर आवेदन मांगे हैं. अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इंडिया पोस्ट की आधिकारित वेबसाइट appost.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 21 अप्रैल 2021 तक है.
कुल पद
आपको बता दें कि डाक विभाग भर्ती 2021 (India Post GDS Recruitment 2021) अभियान के माध्यम से कुल 1421 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) खाली पदों को भरा जा रहा है. इन पर आवेदन करने से पहले नीचे दी गई पूरी डीटेल और नोटिफिकेशन लिंक जरूर देख लें.
पदों का विवरण
-
ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)
-
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)
-
डाक सेवक
योग्यता
उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन) में 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
आयु-सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु-सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
-
यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पुरुष, ट्रांस-मैन कैटेगरी के उम्मीगवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है.
-
एससी, एसटी, महिला, ट्रांस-महिला और PWD उम्मीदवारों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना है.
यहां मिलेगी नौकरी
इसके तहत ओट्टापलम, कालीकट, कन्ननोर, पालघाट, थलसेरी, तिरूर, कासरगोड, मंजेरी, चेन्केरी, एर्नाकुलम, वाडकारा, अल्वे, इडुक्की, इरिनक्कलकुडा कोट्टायम, एलेप्पी, मेवलिकारा, त्रिचूर, त्रिवेंद्रम उत्तर और त्रिवेंद्रम दक्षिण के लिए कुल 1421 डाक सेवक पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
वेतन
-
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे/ स्तर 1 के लिए न्यूनतम TRCA: ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) - 12,000 रुपए
-
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) या डाक सेवक - 10,000 रुपए
-
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे/स्तर 2 में कम से कम TRCA: ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) - 14,500 रुपए
-
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) या डाक सेवक - 12,000 रुपए