आज के समय में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी मिलना बहुत बड़ी बात हो गयी है. हालांकि केंद्र व राज्य सरकार समय-समय पर सरकारी नौकरिया निकलती रहती है. गौरतलब है कि हमारे देश का डाक सेवा नेटवर्क बहुत बड़ा है. अब भारतीय डाक विभाग ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसका विभाग ने आफिशियल नोटिफ़िकेशन भी जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन बैंक की आधिकारिक वेबसाइपर जाकर कर सकते हैं. इसके आवेदन 4 सितंबर, 2019 के बाद से स्वीकार नहीं किये जाएंगे. इन पदों के लिए चयनित उम्मेदवारों को मापदंड के हिसाब से ही वेतन दिया जाएगा.
पदों का पूरा विवरण
कुल पद – 851
पद का नाम - पंजाब पोस्टल सर्किल ग्रामीण डाक सेवक
विभाग ने आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए भी पद आरक्षित किये गए हैं. जिसमें आरक्षित श्रेणी EWS के लिए 51पद , OBC के लिए 153 पद , SC के लिए 210 पद आरक्षित किये हैं. बाकी बचे हुए पद अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए रखे गए हैं.
आयु सीमा (Age limit)
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गयी है जिसमें ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 3 साल की रियायत और एससी/एसएसटी को 5 साल की रियायत दी गई है.
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
इसके लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता 10वी या इसके समकक्ष कोई भी परीक्षा राज्य या केंद्रीय बोर्ड से पास होना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क (Processing Fee)
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. लेकिन OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों का शुल्क माफ़ है. इसके अलावा SC/ST/PWD और किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को भी कोई शुल्क नहीं देना होगा.