देश के नागरिकों के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) के तहत मिलने वाले राशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब लोगों को इस योजना से 3 महीने और मुफ्त में राशन मिलता रहेगा.
आपको बता दें कि सरकार ने जहां पहले कहा था कि PMGKAY स्कीम से मिलने वाले राशन को सितंबर महीने की आखिरी तारीख तक ही दिया जाएगा, लेकिन लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया है. अब यह स्कीम दिसंबर तक जारी रहेगी. इसे पहले भी कई बार योजना को आगे बढ़ाया जा चुका है.
इस दिन शुरू हुई थी योजना
भारत सरकार ने अपनी इस योजना को कोरोना काल के दौरान शुरू किया था. जब देश में सभी लोग अपने घरों में बैठे थे और वह कुछ कमा नहीं रहे थे. इसी क्रम में सरकार ने BPL वर्ग की श्रेणी में आने वाले परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा दी. बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) में राशन कार्ड पर हर महीने प्रत्येक व्यक्ति को 4 किलोग्राम गेहूं और 1 किलोग्राम चावल मुफ्त में दिया जाता है.
कैबिनेट बैठक में और भी बड़े फैसले लिए
-
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) के अलावा कैबिनेट बैठक में और भी कई बड़े अहम फैसले लिए गए हैं,जो कुछ इस प्रकार से है.
-
कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसद बढ़ाने का फैसला लिया.
-
इस बैठक में नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए भी 10,000 करोड़ रुपए तक की राशि का आवंटन है और साथ ही दिल्ली रेलवे स्टेशन बसों, ऑटो व मेट्रो रेल सेवाओं सहित ट्रेन सेवा को एकीकृत करने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए स्कीम, सिर्फ ₹55 निवेश करने पर मिलेगी 3000 रुपए की मासिक पेंशन
-
इस बैठक के दौरान रेल मंत्री वैष्णव ने यह भी कहा कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का नया स्वरुप मोडेरा के सूर्य मंदिर और CSMT के हेरिटेज भवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. केवल मंदिर की आस-पास इमारतों की मरम्मत की जाएगी.