नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 6 May, 2020 4:14 PM IST

किसानों के लिए यह साल अच्छा प्रतीत नहीं हो रहा, क्योंकि इस साल किसानों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जैसे- बेमौसम बारिश और ओले और फिर ये जानलेवा कोरोना महामारी. इस कोरोना देशभर में लॉकडाउन है. इस महामारी से बचाने के लिए सरकार भी मदद के लिए कई कदम उठा रही है. जिससे किसानों को राहत मिल सके. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने एक एड्वाइजारी जारी की है.

दरअसल फसल मड़ाई के बाद 14 दिन तक खेत में पड़ी फसल का अगर बेमौसम बारिश और ओले से नुकसान पहुंचा है तो 72 घंटे के अंदर आपको फसल बीमा कंपनी को सूचना देनी होगी. इसके बाद फसल नुकसान की भरपाई मिलेगी. केंद्र सरकार ने किसानों को 72 घंटे वाली इस शर्त का यह संदेश देकर उन्हें अलर्ट किया है. ऐसे में जिन किसानों की फसल मड़ाई के बाद से 14 दिन तक खेत में पड़ी फसल को अगर बेमौसम बारिश और ओले गिरने से नुकसान पहुंचा है तो उनको 72 घंटे के अंदर फसल बीमा कंपनी (Crop Insurance Company) को सूचना देनी पड़ेगी. तभी जाकर आपको फसल नुकसान की भरपाई की राशि मिलेगी. केंद्र सरकार ने 72 घंटे वाली सूचना किसानों को देकर उन्हें पहले ही अलर्ट कर दिया है. ताकि जिन किसान को फसल बीमा कंपनी की शर्तों के बारे में नहीं पता है तो वे पहले ही समझ जाए ताकि उन्हें बाद में नुकसान न झेलना पड़े.

फसलों पर हमेशा मौसम की मार पड़ती रहती है. कभी बेमौसम बारिश की वजह से तो कभी सूखे की वजह से इन पर काफी प्रभाव पड़ता है. ऐसे में किसानों को इस मुश्किल घड़ी से निकालने के लिए सरकार ने किसानों के लिए पीएम फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Crop Insurance) चला रखी है. जिसके जरिए किसान मौसम द्वारा हुए फसल के नुकसान की भरपाई कर सकते हैं. लेकिन ज्यादातर किसानों को ये नहीं पता है कि फसल नुकसान की सूचना कब देनी है. वे समय पर सूचना नहीं दे पाते जिस वजह से उन्हें फसल बीमा करवाने के बाद भी फसल के नुकसान का क्लेम लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सरकार से मिले 2424 करोड़ रुपए

मीडिया में आई खबरों के अनुसार,  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत 16 अप्रैल तक लॉकडाउन में जिन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा था उनमें से 12 राज्यों को 2424 करोड़ के दावों का भुगतान किया गया है.

इस योजना में ज्यादा से ज्यादा किसानों को शामिल करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. इस योजना से जोड़ने के लिए किसानों को फोन पर मैसेज (SMS)  भेजकर बीमा में शामिल होने की अपील की जा रही है ताकि खेती करने में उन्हें दिक्कत न आए. क्योंकि कृषि बीमा क्षेत्र काफी घटता जा रहा है. वर्ष 2018-19 में सिर्फ 507.987 लाख हेक्टेयर क्षेत्र का ही बीमा हुआ था. जबकि पहले यह काफी ज्यादा हुआ करता था.

ऐसे करवाएं फसल बीमा-

आप फसल बीमा योजना लेने के लिए बैंक जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन फॉर्म (Online Form) भी भर सकते है.

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाकर  फॉर्म भरना होगा.

यदि आप ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो आपको नजदीकी बैंक शाखा पर जाना होगा.

जरूरी दस्तावेज

पीएम फसल बीमा योजना के लिए किसान को आपको इन दस्तावेजों की जरूरत होगी.

फोटोग्राफ

पैन कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

वोटर आईडी कार्ड

पासपोर्ट

आधार कार्ड

English Summary: PMFBY: farmers will have to give information about crop loss in such an hour, otherwise they will not get insurance!
Published on: 06 May 2020, 04:18 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now