नई दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन- 2022 का उद्घाटन करेंगे. इस मौक़े पर देशभर के क़रीब 1 करोड़ किसानों के वर्चुअल माध्यम के ज़रिये जुड़ने की उम्मीद है.
दिवाली के मौक़ पर किसानों को तोहफ़ा मिलने जा रहा है, पीएम मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 16000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त जारी करेंगे. जिसके तुरंत बाद देशभर के 12 करोड़ से ज़्यादा किसानों के बैंक खातों में 2 हज़ार रुपये की राशि भेजी जाएगी. हालांकि भूलेख सत्यापन की वजह से योजना के लाभार्थियों की संख्या में कमी आएगी.
ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. किसानों के बैंक खाते में ये राशि 4 माह के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हज़ार रुपये करके ट्रांसफ़र की जाती है. अब तक इस योजना के लाभार्थी किसानों को 11 किस्तें मिल चुकी हैं. किसानों को 12वीं किस्त का इंतज़ार था जो अब उन्हें मिलने वाली है.
ऐसे करें अपनी किस्त की राशि को चेक-
-pmkisan.gov.in पर जाकर दायीं ओर Beneficiary Status पर क्लिक करें.
-यहां रजिस्ट्रेशन नम्बर भरने पर स्टेटस का पता चल जाएगा.
अगर खाते में पैसे न आएं तो ये करें- अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि भेजे जाने के बाद भी आपके खाते में नहीं पहुंचती है तो आप योजना की हेल्पलाइन नम्बर- 1800115526 (Toll Free) या 155261 या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं. आप चाहें तो (pmkisan-ict@gov.in) पर मेल करके भी अपनी परेशानी बता सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PM Kisan: अभी कुछ ही मिनटों में किसानों के खाते में आएंगे पीएम सम्मान निधि योजना के 12वीं किस्त के पैसे
कब शुरू हुई थी PM KISAN YOJANA - साल 2019 में पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत पैसे सीधे किसानों के खाते में पहुंचते हैं और अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को बतौर आर्थिक मदद 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुंचाई जा चुकी है.
ऐसे किसानों का नाम लाभार्थी लिस्ट में नहीं- किसानों के लिए जानने वाली बात ये है कि इस बार e-kyc नहीं कराने वाले और अपात्र किसानों के खातों में ये राशि नहीं भेजी जाएगी.