भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 10 जनवरी 2024 को वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया है. 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. आपको बता दें, इस साल के सम्मेलन का विषय गेटवे टू द फ्यूचर (Gateway To The Future) है. इस सम्मेलन में 34 देश और 16 संगठन शामिल हुए है. बता दें, गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी शामिल रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आत्मनिर्भर भारत के लिए समृद्ध गुजरात की परिकल्पना के साथ नई ऊंचाइ हासिल करता रहेगा.
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा और चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में शामिल हुए है.
भारत कुछ वर्षों में दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में होगा - पीएम मोदी
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, भारत को विकसित बनाने का हमारा लक्ष्य है, आपके सपने पूरा करना ही मोदी का संकल्प है. आज तेजी से बदलते हुए वर्ल्ड ऑर्डर में भारत विश्वमित्र की भूमिका में आगे बढ़ रहा है. भारत ने आज विश्व को ये भरोसा दिया है कि हम साझा लक्ष्य तय कर सकते हैं और अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. विश्व कल्याण के लिए भारत की प्रतिबद्धता, निष्ठा, प्रयास और भारत का परिश्रम आज की दुनिया को ज्यादा सुरक्षित और समृद्ध बना रहा है. पीएम ने आगे कहा कि, आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि 10 साल पहले भारत 11वें स्थान पर था.
आज दुनिया की हर प्रमुख रेटिंग एजेंसी का यह अनुमान है कि भारत कुछ वर्षों में दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में आ जाएगा. पीएम ने कहा कि ऐसा होकर रहेगा और ये 'मोदी' की गारंटी है. उन्होंने कहा, एक ऐसे समय में जब विश्व अनेक अनिश्चितताओं से घिरा हुआ है, तब भारत दुनिया में विश्वास की एक नई किरण बनकर उभरा है.
दुनिया का भविष्य हमारे प्रयासों से ही बनेगा उज्ज्वल – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को संबोधित करते हुए कहा कि, कुछ समय पहले ही वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को 20 साल पूरे हुए हैं. बीते 20 वर्षों में इस समिट ने नए विचारों को प्लेटफॉर्म दिया है और इसने निवेश और रिटर्न के लिए गेटवे बनाए हैं. पीएम ने कहा, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की इस बार की थीम है- Gateway To The Future. उन्होंने कहा कि, 21वीं सदी की दुनिया का भविष्य हमारे साझे प्रयासों से ही उज्ज्वल बनेगा. भारत ने अपने G20 अध्यक्षता के दौरान भी वैश्विक भविष्य के लिए एक रोडमैप दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि, यूएई के राष्ट्रपति का इस आयोजन में शामिल होना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है. इस कार्यक्रम में उनका मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना भारत और यूएई के मजबूत होते आत्मीय संबंधों का प्रतीक है.
25 साल का कार्यकाल भारत का अमृतकाल – पीएम मोदी
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, भारत की आजादी के 75 साल पूरे हुए है और अब भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है. जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तब तक हमने भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने आगे कहा, 25 साल का कार्यकाल भारत का अमृतकाल है. इस अमृतकाल में यह पहला वाइब्रेंट गुजरात समिट हो रहा है, इसलिए इसका महत्व और बढ़ गया है.
G20 अध्यक्षता की सफलता ने देश को गौरवान्वित किया – सीएम भूपेन्द्र पटेल
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि, मैं वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में 34 भागीदार देशों और 130 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत करता हूं. सीएम ने कहा, पीएम मोदी ने 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' का विचार दुनिया के सामने रखा है. उन्होंने कहा, भारत की जी20 अध्यक्षता की सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है.
रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और हमेशा रहेगी – मुकेश अंबानी
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 को संबोधित करते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि, मैं यह कभी नहीं भूलूंगा कि मेरे पिता धीरूभाई अंबानी बचपन में मुझसे कहा करते थें कि गुजरात आपकी मातृभूमि है, गुजरात हमेशा आपकी कर्मभूमि बनी रहनी चाहिए. उन्होंने कहा, आज मैं एक बार फिर घोषणा करता हूं कि रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और हमेशा रहेगी. रिलायंस का हर बिजनेस 7 करोड़ गुजरातियों के सपनों को पूरा करने का प्रयास है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में गंभीर सूखे की स्थिति से किसान चिंतित, पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड टूटा, आगे भी बारिश की संभावना न के बराबर
किसानों को सशक्त बनाने का वादा – मुकेश अंबानी
उन्होंने कहा कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले 10 वर्षों में गुजरात में कई महत्वपूर्ण निवेश करना जारी रखेगी. 2030 तक राज्य को उसकी हरित ऊर्जा जरूरतों का आधा हिस्सा हासिल करने में रिलायंस इंडस्ट्रीज मदद करेगी. मुकेश अंबानी ने वादा करते हुए कहा कि, रिलायंस रिटेल कंज्यूमर्स के लिए क्वॉलिटी प्रोडक्ट लाएगा और गुजरात में किसानों को इंपॉवर करेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, समूह गुजरात में सर्कुलर अर्थव्यवस्था के लिए हजीरा में भारत की पहली कार्बन फाइबर सुविधा स्थापित करने जा रहा है.