PM Kisan 14th Installment 2023: देश के शहर से लेकर गांव तक के किसानों को पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.
किसानों को मिलती है आर्थिक मदद
दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को आर्थिक मदद पहुंचती है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये मिलते हैं, जिसे हर चार महीने पर 2000-2000 रुपये के किस्त में दिए जाते हैं. योजना के तहत किसानों को अब तक 13वीं किस्त के पैसे मिल चुके हैं. पीएम किसान की 13वीं किस्त के पैसे 27 फरवरी 2023 को मिले थे. ऐसे में अब किसानों को योजना की 14वीं किस्त के पैसे मिलने का इंतजार है.
पीएम किसान की 14वीं किस्त के पैसे मिलने में अब बस 3 दिन बाकी!
जैसा की आप जानते हैं कि इस योजना के तहत हर चार महीने पर इसकी किस्त दी जाती है. योजना की 13वीं किस्त के पैसे फरवरी में किसानों के खाते में आये थे. ऐसे में अब चार महीने होने वाले हैं. इसलिए कयास लगाएं जा रहे हैं कि पीएम किसान की 14वीं किस्त के पैसे जून के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे. जून महीने की शुरुआत होने में अब बस 3 दिन बाकी हैं. यानी की अब 3 दिनों के बाद किसानों के खाते में पीएम किसान की 14वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
पीएम किसान की 14वीं किस्त को लेकर सरकार की क्या प्रतिक्रिया है?
मीडिया रिपोट्स की मानें तो जून के पहले सप्ताह में पीएम किसान की 14वीं किस्त के पैसे आ सकते हैं. लेकिन भले ही जून के पहले सप्ताह में पीएम किसान की 14वीं किस्त के पैसे आने की बात कही जा रही हो. लेकिन सरकार की तरफ से पीएम किसान की अगली किस्त के पैसे आने को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा अभी तक जारी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan 2023: पीएम किसान की अगली किस्त में किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये! क्या बढ़ गई योजना की राशि?
ऐसे करें पीएम किसान का स्टेटस चेक
इस योजना में अपना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
अब आपको Farmers Corner सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
यहां जाकर आपको Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
अब अपना आधार कार्ड नंबर या पैन कार्ड नंबर भरना होगा.
इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर स्टेटस दिखाई देगा.