PM Kisan Yojana 12th Installment Update: देशभर के किसानों के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) काफी मददगार साबित हो रही है, क्योंकि इस योजना के जरिए सरकार किसानों के खाते में 6000 रुपए की आर्थिक सहायता भेजती है. यह राशि 1 साल में 3 किस्त के जरिए भेजी जाती है.
बता दें कि सरकार द्वारा किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 11 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और अब सरकार योजना की 12वीं किस्त का पैसा जारी करने वाली है. ऐसे में किसानों को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का इंतजार है.
मगर इस योजना के लिए e-KYC करवाने की लास्ट डेट निकल चुकी है. ऐसे में पीएम किसान योजना के जिन लाभार्थियों ने e-KYC नहीं कराई है, उन्हें इस बार 12वीं किस्त के पैसे के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है.
पीएम किसान योजना की अगली किस्त कब आएगी?
किसानों के लिए अच्छी खबर यह है कि 5 सितंबर तक देश के सभी किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त ट्रांसफर होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा जानकारी मिली है कि जिन किसानों के बैंक अकाउंट आधार से लिंक हैं, केवल उनके खाते में अगली किस्त ट्रांसफर की जाएगी.
पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त से 70 लाख किसान से रह सकते हैं वंचित
जानकारी के अनुसार, देश के करीब 70 लाख किसान योजना की अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं. हालांकि, अभी सरकार की तरफ से वंचित होने वाले लाभार्थियों का आंकड़ा प्राप्त नहीं हुआ है. मगर खबर यह है कि आगामी 1 से 2 दिन के बीच इनकी संख्या की पुष्टी हो सकती है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana की प्रगति को लेकर कृषि मंत्री ने की बैठक
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान योजना का लाभ लेकर करोड़ों किसान खेतीबाड़ी कर रहे हैं. सरकार की यह योजना किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है, इसलिए दिन प्रतिदिन इस योजना से किसान जुड़ रहे हैं.