भारत सरकार ने देश के किसानों के लिए कई तरह की योजनाओं को शुरू किया है. ये योजनाएं आर्थिक रूप से किसानों की मदद करती हैं. आप सब लोगों ने पीएम किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Scheme) के बारे में तो कई बार सुना होगा. दरअसल, इस योजना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की वेबसाइट लॉन्च की गई हैं, जो किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए बेहतर सब्सिडी उपलब्ध करवा रही हैं. लेकिन इस आधुनिक युग में सरकार की योजनाओं से जुड़ी कई तरह की फर्जी वेबसाइट भी किसानों को ठगने का काम कर रही हैं.
बता दें कि पीएम किसान ट्रैक्टर योजना को लेकर एक वेबसाइट लॉन्च की गई है और उसमें दावा किया जा रहा है कि देश के किसानों को पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत आधे दाम पर ट्रैक्टर (Tractor) दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि क्या है इस योजना की पूरी सच्चाई-
पीएम किसान ट्रैक्टर योजना की सच्चाई
पीएम किसान ट्रैक्टर योजना को लेकर Kisan Tractor Yojana की वेबसाइट का दावा है कि सरकार के द्वारा इस योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर आधे दाम पर दिए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पीएम किसान योजना में किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है और साथ ही यह वेबसाइट ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसानों के आवेदन भी ले रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी के बांदा में पुलिस ने लगाया पशुओं को लेकर आगाह करने का ये बोर्ड? जानें क्या है इस तस्वीर का पूरा सच?
दरअसल, जब इस खबर का फैक्ट चेक (Fact Check) किया गया, तो यह पाया है कि भारत सरकार का Kisan Tractor Yojana की वेबसाइट से किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं है और साथ ही इस वेबसाइट को सरकार के द्वारा लॉन्च किया गया है. यानी कि इस वेबसाइट के द्वारा ट्रैक्टर पर सब्सिडी देने का दावा सरअसल गलत है.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस योजना से जुड़ा एक पोस्ट भी शेयर किए जा रहा है, जिसमें भी किसानों को ट्रैक्टर आधे दाम पर दिया जा रहा है. जोकि गलत है. जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा देश के किसानों के लिए ऐसी कोई योजना नहीं चलाई गई है.