PM Kisan 20th Installment Date 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना देशभर के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहारा देने वाली एक प्रमुख सरकारी पहल है, जिसके तहत सालाना ₹6,000 की सहायता सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना का उद्देश्य किसानों को खेती के लिए जरूरी संसाधनों—जैसे बीज, खाद और सिंचाई के खर्च में मदद देना है, ताकि उन्हें कर्ज लेने की जरूरत न पड़े. फरवरी 2025 में 19वीं किस्त जारी की जा चुकी है और अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच, 15 अप्रैल से पात्र लेकिन वंचित किसानों को योजना से जोड़ने के लिए चौथा विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है.
आइए जानें इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी और लाभार्थी स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया.
15 अप्रैल से विशेष अभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अधिकतम पात्र किसानों को जोड़ने के लिए सरकार लगातार अभियान चला रही है. अब तक तीन विशेष अभियान पूरे हो चुके हैं और चौथा अभियान 15 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है. इसका उद्देश्य उन किसानों की पहचान करना है जो अभी तक इस योजना से वंचित हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री ने सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि वे पात्र किसानों की सूची तैयार करने में सहयोग करें. उन्होंने यह भी कहा कि योजना से जुड़े किसानों को पिछले बकाया लाभ की राशि भी दी जाएगी. योजना की जानकारी और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए मोबाइल ऐप और पीएम किसान पोर्टल उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे किसान स्वयं आवेदन कर सकें.
19वीं किस्त फरवरी में हुई जारी, अब 20वीं का इंतजार
सरकार ने PM-KISAN योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की थी. इस दौरान 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में ₹22,000 करोड़ से ज्यादा की रकम सीधे ट्रांसफर की गई थी. खास बात यह रही कि इस बार 2.41 करोड़ महिला किसान भी लाभार्थियों में शामिल थीं, जिससे महिला किसानों की भागीदारी को बल मिला. अब किसान 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर किस्तों की टाइमलाइन पर नजर डालें तो आमतौर पर ये चार-चार महीने के अंतराल पर आती हैं—फरवरी, जून और अक्टूबर. ऐसे में संभावना है कि अगली किस्त जून 2025 में जारी की जा सकती है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
क्या है पीएम किसान योजना?
PM-KISAN योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी. इसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. योजना के तहत अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपये की राशि 18 किस्तों के रूप में किसानों को दी जा चुकी है. यह सहायता DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए सीधे किसानों के बैंक खातों में जाती है, जिससे किसी भी बिचौलिए या भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं रहती. हालांकि इस योजना का लाभ केवल भूमि-स्वामी किसानों को मिलता है. जिनके पास जमीन के मालिकाना हक नहीं हैं, वे फिलहाल योजना के पात्र नहीं माने जाते.
कैसे करें PM-KISAN योजना के लिए रजिस्ट्रेशन?
जो किसान अभी तक योजना से नहीं जुड़े हैं, वे आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए दो विकल्प हैं:
- PM-KISAN पोर्टल (pmkisan.gov.in)
- नजदीकी CSC सेंटर (Common Service Centre)
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड
- जमीन से संबंधित दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
रजिस्ट्रेशन के बाद e-KYC कराना अनिवार्य है. किसान चाहें तो OTP के जरिए पोर्टल पर या PM-KISAN मोबाइल ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन से e-KYC पूरा कर सकते हैं.
कैसे चेक करें Beneficiary Status?
अगर आप पहले से योजना से जुड़े हुए हैं और जानना चाहते हैं कि अगली किस्त कब और कैसे मिलेगी, तो आप अपना बेनिफिशियरी स्टेटस इस तरह चेक कर सकते हैं:
- सबसे पहले https://pmkisan.gov.in पर जाएं
- ‘Know Your Status’ पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर डालें (या आधार/मोबाइल नंबर से सर्च करें)
- कैप्चा भरें और OTP से वेरिफाई करें
- आपकी सभी किस्तों का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा
क्यों जरूरी है समय पर e-KYC?
सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि e-KYC पूरा नहीं होने पर किस्त जारी नहीं की जाएगी. बहुत से किसान पिछले साल इस कारण से किस्त से वंचित रह गए थे. इसलिए, अगर आपने अब तक e-KYC नहीं कराया है तो बिना देरी के इसे पूरा करें.