देश के करोड़ों किसानों के लिए वरदान बनी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Became A Boon) को आज पूरे 3 तीन साल हो गए हैं. देश के सभी छोटे बड़े किसानों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है.
इस योजना के तहत लगभग 11 करोड़ किसानों के खाते में सहायता राशि प्रदान कर उनकी मदद की गयी है. इस मौके पर देश के पीएम नरेन्द्र सिंह मोदी ने संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुडी कुछ बातें कहीं हैं.
सरकारी योजनाओं में सबसे बड़ी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan yojana) के तीन साल होने के उपलक्ष्य में पीएम नरेंद्र मोदी संबोधन में कहा (Prime Minister Narendra Modi Said In His Address) कि “यह योजना छोटे किसानों की बड़ी मददगार बनकर उभरी है. इसके तहत देश के लगभग 11 करोड़ किसानों को को पौने दो लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए जा चुके हैं. इस योजना में भी आप एक स्मार्टनेस का अनुभव कर सकते हैं. सिर्फ एक क्लिक पर 10 से 12 करोड़ किसानों (Farmers) के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं.”
बता दें कि प्रधानमंत्री ने इस योजना की औपचारिक शुरुआत 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से की थी. जबकि इसकी अनौपचारिक शुरुआत 1 दिसंबर 2018 से ही हो चुकी थी. यह योजना देशभर में सभी भूमिधारक किसानों (Landholder Farmers) के परिवारों को आय सहायता प्रदान करके किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, ताकि वे कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू जरूरतों से संबंधित खर्चों का ख्याल रख सकें. इस योजना के तहत हर साल 6000/- रुपये की राशि 2000/- रुपये की तीन किस्तों में सीधे बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है.
इसे पढ़ें - PM Kisan Mandhan Yojana: अब हर महीने किसानों के खाते में आएंगे 3000 रुपए, जानिए कब और कैसे मिलेगा लाभ
कितने लाभार्थी को मिला फायदा (How Many Beneficiary Got The Benefit)
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक सवा 11 करोड़ किसानों को लाभ मिल चुका है, जिन्हें तीन साल के अन्दर 1.82 लाख करोड़ रुपये मिल चुके हैं.