महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 27 September, 2022 5:05 PM IST
पीएम किसान को लेकर बड़ा अपडेट

PM Kisan Yojana 12th Installment: केंद्र सरकार ने देश के किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, उनमे से एक PM Kisan Yojana है. जी हाँ, खेती-बाड़ी के साथ-साथ किसानों को जीवन यापन करने के लिए सरकार साल में 3 बार 2-2 हजार रुपए की 3 क़िस्त देती है.

ऐसे में अब तक सरकार द्वारा 11 किस्त जारी कर दी गई है और सभी लाभार्थियों/ किसान भाईयों को 12वीं किस्त का इंतजार है. तो चलिए जानते हैं कि 12वीं किस्त के पैसे कब तक किसानों के बैंक खाते में आ सकते हैं. 

क्या नवरात्रि में सरकार दे सकती है 12वीं किस्त का तोहफा? (PM Kisan Samman Nidhi Yojna 12th installment)

  • दरअसल, 12वीं किस्त को लेकर बड़े किसानों और विशेषज्ञों द्वारा कई चर्चाएं की जा रही हैं. ऐसे में अगर इनकी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो नवरात्रि के दिन 12वीं क़िस्त आने की गुंजाइश है. किसानों का कहना है कि रबी सीजन की बुवाई से पहले सरकार को यह रकम दे देनी चाहिए, ताकि हमें आर्थिक रूप से मदद मिल सके. हालांकि, किस्त आने को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी या बयान सामने नहीं आई है.

  • वहीँ दूसरी तरफ PM Kisan Beneficiary Status को लेकर बात की जाए, तो अक्सर यह देखा गया है, किस्त जारी होने के बाद किसानों को अपना स्टेटस चेक करने में परेशानी होती है. कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. तो 12वीं क़िस्त आने के बाद चलिए जानते हैं कि किसान कैसे बिना परेशान हुए अपनी 12वीं किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें अपना बेनिफिशियरी स्टेटस ( How to check your beneficiary status)

  • अपनी किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना है.

  • इसके बाद यहां पर दाईं तरफ किसान कॉर्नर वाला विकल्प नजर आएगा, जिस पर क्लिक करना है. फिर बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक कर देना है.

  • अब आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां यहां दर्ज करनी है. इसके बाद प्रक्रिया पूरी होने का बाद आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

PM Kisan KYC

  • अगर आपने अब तक eKYC नहीं करवाया है तो आपको नुकसान हो सकता है.

  • सरकार की तरफ से पहले ही यह अधिसूचना जारी कर दी गयी थी क‍ि ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराने वालों को PM Kisan Yojana के क‍िस्‍त का लाभ नहीं द‍िया जाएगा. पीएम क‍िसान की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का फायदा उठाने के ल‍िए रज‍िस्‍टर्ड क‍िसानों को eKYC कराना (eKYC is MANDATORY for PMKISAN Registered Farmers) जरूरी है. पहले ई-केवाईसी कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 अगस्त 2022 थी, लेक‍िन अब इसके ल‍िए तारीख की बाध्‍यता खत्‍म कर दी गई है. यानी अभी भी वक़्त है किसान भाइयों के लिए eKYC करवाने का.

पीएम किसान लाभार्थी ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस (PM Kisan Status Check)

  • वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर बने किसान कॉर्नर नाम के एक अलग सेक्शन देख पाएंगे.

  • किसान कॉर्नर सेक्शन में ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ नाम का एक टैब होता है. उस पर क्लिक करें.

  • आप सीधे https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx लिंक पर भी जा सकते हैं.

  • पेज पर जाने के बाद जरूरी जानकारी दर्ज करें, जैसे आधार संख्या, पीएम किसान खाता संख्या या आपका मोबाइल नंबर.

  • जानकारी भरने के बाद, गेट डेटा विकल्प पर क्लिक करें. फिर आप लाभार्थी की स्थिति देख पाएंगे.

  • अगर सभी दस्तावेजों को भरने और पात्र होने के बावजूद आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है, तो आप सीधे सरकार से शिकायत कर सकते हैं.

इन लोगों को मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ

पीएम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई कई एक सरकार समर्थित पेंशन योजनाओं में से एक है. आकड़ों के मुताबिक, अब तक केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022 में पीएम किसान योजना के लिए 1.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया है. पीएम किसान योजना के तहत सभी छोटे और सीमांत किसान जो भारतीय नागरिक हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलता है. इसके अलावा, सभी भूमि धारक किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, उन्हें भी इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है.  

English Summary: PM Kisan Big Update, Farmers will get money on this date
Published on: 27 September 2022, 05:14 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now