PM-KISAN: पीएम मोदी ने जारी की 20वीं किस्त, 9.7 करोड़ किसानों को मिले ₹20,500 करोड़ - ऐसे करें अपना स्टेटस चेक Success Story: गेंदा फूल की जैविक खेती से किसान कमा रहा लाखों, सालाना आमदनी 30 लाख रुपये से ज्यादा! 8 अगस्त तक दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
बिहार की धरती पर विकास के फूल: विज्ञान और परिश्रम की सजीव मिसाल- शिवराज सिंह चौहान

आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से देश के 9.70 करोड़ किसानों के बैंक खातों में ₹20,500 करोड़ की सहायता राशि हस्तांतरित की. इस अवसर पर पूरे देश में पीएम किसान उत्सव दिवस मनाया गया, जिसमें बिहार में भव्य राज्य स्तरीय आयोजन संपन्न हुआ. पटना के बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार के उप मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. यह योजना किसानों के जीवन में नई ऊर्जा ला रही है. उन्होंने सभी महिला किसानों को रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं.

कार्यक्रम में बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण, जिनमें रेणु देवी (पशु एवं मत्स्य संसाधन), डॉ. प्रेम कुमार (सहकारिता), मंगल पांडे (स्वास्थ्य), नितिन नवीन (पथ निर्माण) शामिल थे, के साथ-साथ राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण मेहता और कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार उपस्थित रहे.

पारदर्शिता और किसान सशक्तिकरण पर जोर

प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा, किसान की समृद्धि ही देश की समृद्धि है. बिचौलियों के बिना सीधी सहायता राशि किसानों तक पहुंचना सरकार की पारदर्शिता का प्रतीक है. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा, बिहार सरकार खेती को लाभकारी बनाने के लिए उत्पादन बढ़ाने, लागत घटाने और बाजार से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है. उर्वरक की सहज आपूर्ति और कालाबाजारी पर सख्त नियंत्रण हमारी प्राथमिकता है.

बिहार: विकास की धरती

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार की मेहनती धरती की प्रशंसा करते हुए कहा, यह वह भूमि है जहां बीज डालने से विकास के फूल खिलते हैं. यहां विज्ञान, दर्शन और मेहनत का अनूठा संगम है. उन्होंने प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल अभियान को जन आंदोलन बनाने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की.

किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को प्रतिवर्ष ₹6,000 की सहायता बिना किसी भेदभाव के सीधे उनके खातों में दी जा रही है. बिहार के लाखों किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे खेती में नई चेतना और समृद्धि का संचार हो रहा है. यह आयोजन बिहार में कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव और सरकार की किसान-केंद्रित नीतियों का जीवंत उदाहरण हो सकता है.

English Summary: pm kisan 20th installment celebration patna bihar news Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan
Published on: 02 August 2025, 02:17 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now