देश के करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 14वीं किस्त के पैसे जारी कर दिए गए हैं. बीते कई महीनों से पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान 14वीं किस्त के 2 हजार रुपये का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब पैसे जारी होने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है.
किसानों को दिए गए 14वीं किस्त के 17 हजार करोड़ रुपये
खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की है. इसके जरिए देश के 8.5 करोड़ अन्नदाताओं के बैंक खातों में 17 हजार करोड़ रुपये #DBT के माध्यम से ट्रांसफर किए गए हैं. बता दें कि किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम किसान योजना केंद्र की मोदी सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है.
इस टॉल फ्री नंबर से जानें किसी भी समस्या का समाधान
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त से जुड़ी किसी भी समस्या या किसी भी जानकारी के लिए किसान भाई हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही किसान भाई पीएम किसान की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं.
पीएम किसान के तहत अब तक किसानों को दिए गए 2 लाख 60 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना की 14वीं किस्त जारी करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी योजना है, जिसमें किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. आज की 14वीं किस्त को जोड़ दे तो अब तक 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा किसानों के बैंक खाते में सीधे भेजे गए है.
ये भी पढे़ं- PM Kisan: e-KYC की वजह से लाखों किसान 14वीं किस्त से रह जाएंगे वंचित, जानें इसमें व KYC में फर्क
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के सीकर जिले में एक किसान सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी की है. इस सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र सहित कई मंत्री मौजूद थे.