इस साल के पहले महीने यानी कि जनवरी की अब समाप्ति हो रही है. इसके बाद एक फरवरी को बजट पेश होने वाला है. ऐसे में आइये जानते हैं कि क्या बजट से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ परिवर्तन आने वाला हैं या फिर ये अपरिवर्तित ही रहने वाले हैं. जैसा कि हाल ही में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारतीय तेल कंपनियों से पेट्रोल-डीजल के भाव में कटौती करने की अपील की थी, लेकिन बजट से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. बल्कि इसके दाम स्थिर बने हुए हैं.
जैसा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट 85 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है. लेकिन भारतीय बाजारों में लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. सोमवार को भी देश की सरकारी पेट्रोलियम तेल कंपनियां ने हर रोज की तरह आज सुबह 6 बजे अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी दी हैं. ऐसे में चलिए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की क्या कीमतें चल रही हैं इस पर एक नजर डालते हैं-
महानगरों के पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ेंः बजट 2023 के पहले कम होंगे पट्रोल डीजल के दाम! पट्रोलियम मंत्री ने कही ये बात
जानें, अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम
बेंगलुरु- पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा- पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर