भारत में बीते कुछ महीनों से पेट्रोल-डीजल के दामों (petrol diesel prices) में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जैसे कि आप जानते हैं कि देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी किए जाते हैं. इसी क्रम में आज सुबह भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के ताजा रेट को जारी कर दिया है. तो आइए आज के कच्चे तेल के दाम (crude oil prices) पर एक नज़र डालते हैं कि आपके के शहर में इनके रेट क्या चल रहे हैं.
आज का ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. देखा जाए तो फिलहाल ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल के दाम 80.99 डॉलर के रेट पर बना हुआ है और साथ ही डब्ल्यूटीआई क्रूड 74.40 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर है. इन सब के बावजूद भी आज देशभर के कई बड़ों शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कुछ बदलाव देखा गया है. जो कुछ इस प्रकार से हैं.
पेट्रोल-डीजल के रेट पर एक नजर (A look at the rates of petrol and diesel)
दिल्ली : पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता : पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.25 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) : पेट्रोल के दाम आज 13 पैसे की गिरावट से 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 89.96 रुपये प्रति लीटर हुआ.
गुरुग्राम : 29 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 29 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद : पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरू : पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ेंः बजट 2023 के पहले कम होंगे पट्रोल डीजल के दाम! पट्रोलियम मंत्री ने कही ये बात
हैदराबाद : पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर, डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ : पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर
पटना : पेट्रोल 107.65 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.42 रुपये प्रति लीटर
पोर्ट ब्लेयर : पेट्रोल 84.10 रुपये प्रति लीटर, डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर