Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया PM Kisan Yojana Alert: जिन किसानों का नाम लिस्ट से हटा, आप भी उनमें तो नहीं? अभी करें स्टेटस चेक Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 4 March, 2022 11:13 PM IST
12 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल

जहां एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. तो वहीं एक तरफ अब इस युद्ध के घातक परिणाम बाकी देशों पर देखने को मिलते जा रहा हैं. भारतीय बाजार में भी इस युद्ध के कारण महंगाई के आसार बनते जा रहे हैं.

भारत में जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते पिछले कई दिनों से पेट्रोल-ईंधन के दाम नहीं बढ़े थे, लेकिन अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 11 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगभग 12 रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं.

16 मार्च से 12 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल (12 per liter petrol-diesel from March 16)

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दामों में 16 मार्च तक 12 रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम बढ़ने की जरूरत है.

उधर, वहीं ब्रोकरेज कंपनी जे.पी. मॉर्गन ने भी इस विषय पर अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि अगले हफ्ते तक यूपी में विधानसभा चुनाव पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे. जैसे कि आप सब जानते हैं कि यूपी में सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 तारीख को होना है और फिर 10 मार्च को मतगणना की जाएगी. इसके बाद यूपी में विधानसभा चुनाव समाप्त हो जाएंगे और फिर राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जाएंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के आधार पर पेट्रोल- डीजल अंतरराष्ट्रीय दामों पर 16 मार्च से शुद्ध मार्जिन को घटाकर 10.1 रुपये प्रति लीटर और फिर वहीं एक अप्रैल से इनके दाम 12.6 रुपए प्रति लीटर तक जा सकते है. 

यह भी पढ़ेः पेट्रोल व डीजल की कीमत में आई गिरावट, फटाफट जानें ताजा दाम

आपको बता दें कि घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतें पर तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर सीधा असर होता है. क्योंकि भारत तेल का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा आयात करता है.

 बता दें कि पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सभी पेट्रोलियम योजना के मुताबिक, भारत ने जो भी कच्चा तेल खरीदा था.

उन सभी के दाम 3 मार्च को 117.39 डॉलर प्रति बैरल तक हो गया था और वहीं ईंधन के दाम साल 2012 के बाद से सबसे ज्यादा रहा है. इसी को देखते हुए पिछले साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बढ़ते दामों पर रोक लगा दी थी. उस समय देश में कच्चे तेल का औसत कीमत लगभग 81.5 डॉलर प्रति बैरल रहा था.

English Summary: Petrol and diesel will be costlier by Rs 12 in the coming days!
Published on: 04 March 2022, 11:21 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now