देश में तेल कंपनियां हर दिन सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. लेकिन पेट्रोल व डीजल के दाम त्योहारी सीजन में भी नीचे नहीं आ रहे हैं और लगातार स्थिर बने हुए हैं.
हालांकि इस बीच सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बाद मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. मगर ये कीमतें बीते महीने के स्तर से काफी ऊपर हैं. ऐसे में आम जनता को पेट्रोल व डीजल के दाम को लेकर कोई राहत नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: Petrol Pump Business Idea: पेट्रोल पंप का बिजनेस बनाएगा करोड़पति, जानिए इसको खोलने की पूरी प्रक्रिया
जानिए, दिल्ली, मुंबई सहित सभी 4 महानगरों के पेट्रोल-डीजल के रेट
– दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
जानिए, इन बड़े शहरों के पेट्रोल और डीजल के दाम
– नोएडा- पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– गाजियाबाद- 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर