देशभर में आम लोग जहां दिवाली के शुभ मौके पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत की खबर का इंतजार कर रहे थे. वहीं दिवाली के अगले दिन ही देश की तेल कंपनियों ने कई शहरों में इनकी कीमतों में इजाफा कर दिया है.
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कल यानी दिवाली के दिन थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव हुआ है. तो आइए जानते हैं कि किन-किन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ.
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बढ़े रेट्स (Rates increased in many cities of Uttar Pradesh)
तेल कंपनियों द्वारा आज सुबह जारी किए गए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों (new prices of petrol and diesel) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखा गया है. आज सुबह से पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे बढ़कर 97 रुपए और डीजल में 28 पैसे बढ़कर 90.14 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है.
इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल पर 35 पैसे और डीजल पर 33 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. अगर हम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल-डीजल में 8 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते इनकी नई कीमत 96.44 और 89.64 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव (Know the price of petrol and diesel in your city)
शहर (City) |
पेट्रोल की कीमत (price of petrol) |
डीजल की कीमत (diesel price) |
मुंबई |
102.63 रुपये प्रति लीटर |
94.24 रुपये प्रति लीटर |
चेन्नई |
106.31 रुपये प्रति लीटर |
94.27 रुपये प्रति लीटर |
कोलकाता |
106.03 रुपये प्रति लीटर |
92.76 रुपये प्रति लीटर |
दिल्ली |
96.72 रुपये प्रति लीटर |
89.62 रुपये प्रति लीटर |
बेंगलुरु |
101.94 रुपये प्रति लीटर |
87.89 रुपये प्रति लीटर |
लखनऊ |
96.57 रुपये प्रति लीटर |
89.76 रुपये प्रति लीटर |
नोएडा |
96.79 रुपये प्रति लीटर |
89.96 रुपये प्रति लीटर |
गुरुग्राम |
97.18 रुपये प्रति लीटर |
90.05 रुपये प्रति लीटर |
चंडीगढ़ |
96.20 रुपये प्रति लीटर |
84.26 रुपये प्रति लीटर |
पटना |
107.24 रुपये प्रति लीटर |
94.04 रुपये प्रति लीटर |