बढ़ती महंगाई के कारण लोग अपने खर्च में से कुछ ना बचा पाने के कारण लोन की तरफ भागते हैं. ऐसे में आपको यह ध्यान रखना है कि जब आप पर्सनल लोन (Personal Loan) ले रहे हों तो किन बातों का ख़ास ख्याल रखना चाहिए.
क्या होता है पर्सनल लोन (What is Personal Loan)
पर्सनल लोन लेने के लिए किसी संपत्ति व जायजाद को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके लिए आपको बैंक में उनके मुताबिक कुछ आवयशक दस्तवेज़ जमा करने होते हैं और उनकी योग्यताओं को पूरा करना होता है. यह लोन आपको अपनी क्षमता के बलबूते पर मिलता है जिसको एक समय सीमा में चुकाना पड़ता है.
क्रेडिट स्कोर (Credit Score in Personal Loan)
पर्सनल लोन की ब्याज दरें अन्य लोन के मुताबिक थोड़ी ज़्यादा होती हैं. इस तरह के लोन पर सभी बैंकों की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं. आपको यह लोन लेते समय सबसे पहले क्रेडिट स्कोर का ज्ञान होना चाहिए. यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो बैंक आप पर ज़्यादा ब्याज दर लागू कर सकता है.
प्रति माह वेतन (Monthly Income in Personal Loan)
इसके बाद यह लोन आपको प्रति माह मिलने वाले वेतन पर निर्भर करता है. यदि आपकी मंथली इनकम अच्छी होगी तो आपको लोन जल्दी और न्यूनतम दर पर मिल सकता है.
जॉब स्टेटस (Job Status in Personal Loan)
पर्सनल लोन लेते समय बैंक यह भी देखता है कि आप कहां काम कर रहे हैं और क्या काम कर रहे हैं. आधिकारिक संस्थनों में काम करने वाले लोगों को यह लोन जल्दी और कम दर पर मिल जाता है. वहीं, सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति को जॉब सिक्योरिटी के कारण बेहतर दरों पर ब्याज मिल जाता है.
प्री-अप्रूव्ड लोन (Pre-approved Personal Loan)
वहीं अगर आपका किसी बैंक के साथ अच्छे संबंध हैं और यदि पहले कोई लोन किया हो और उसे समय पर चुकाया हो तो उस स्थिति में भी बैंक आपको जल्दी और अच्छे ब्याज दर पर लोन देता है, जिसे हम प्री-अप्रूव्ड लोन भी कहते हैं.