Mahindra Tractors ने अप्रैल 2024 में बेचे 37,039 ट्रैक्टर्स, निर्यात बिक्री में 23% की वृद्धि Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 29 September, 2022 5:07 PM IST
Kapil Moreshwar Patil

पूसा के नाज कंपलेक्स में गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस बैठक में देश के सभी राज्यों के ग्रामीण विकास अधिकारियों ने हिस्सा लिया.  बैठक में ग्रामीण विकास के तहत चल रही योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई साथ ही राज्यों को निर्देश दिए गए कि अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक योजना के तहत पारदर्शिता बरतें. इस मौके पर नागेंद्र नाथ सिन्हा सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय बैठक में वर्चुअल रूप से जुड़े और उन्होंने सभी राज्यों को हिदायत दी कि ग्राम पंचायतों में योजनाओं के अंतर्गत ट्रांसपेरेंसी और अकाउंटेबिलिटी को बनाए रखें.

मनरेगा (MANREGA) को लेकर मिल रही शिकायतों पर ध्यान दें, ताकि हमारे कार्यक्रमों में पारदर्शिता के चलते उन शिकायतों का निवारण किया जा सके. उन्होंने कहा कि हमारे 737 जिलों में लोकपाल की नियुक्ति की जा रही है जबकि अब तक मात्र 486 जिलों में लोकपाल नियुक्त किए गए हैं . उन्होंने राज्यों को निर्देश दिए कि सभी राज्य से तरफ तेजी दिखाए और जल्द से जल्द लोकपाल के पदों पर नियुक्ति की जाए.

इस अवसर पर राज्य मंत्री पंचायत राज्य कपिल मोरेश्वर पाटील ने कहा कि हम लोग आपके ऊपर निर्भर हैं आप लोगों को सतर्कता से और सक्रियता से ग्रामीण विकास योजना को आगे बढ़ाना है ताकि लोगों की समस्याओं का निवारण समय पर हो सके और ग्रामीण क्षेत्र के विकास में हम आगे बढ़ सके.

मोरेश्वर पाटील ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को सुविधाएं दी जाएं, ग्रामीण विकास के लिए ही रोजगार संसाधन व सड़क की सुविधा पूर्ण रूप से मिलनी चाहिए, ताकि लोगों को गांव में रहकर ही सारी सुविधा मिल सके और लोगों को अपना गांव न छोड़ना पड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सपना है 2047 तक देश का अमृत समय आएगा उसके लिए आप सभी का योगदान बहुत जरूरी है.

मोरेश्वर पाटील ने कहा कि गांव की उन्नति से ही देश की उन्नति है और सभी राज्यों को अपने गांव में सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को प्रमोट करना चाहिए ताकि उनके जरिए गांव में रोजगार विकसित हो सके और लोगों को बाहरी शहर में भटकना न पड़े, अपने विकास को लेकर वह खुद ही आगे बढ़े उन्हें जिसके लिए उन्हें समर्थन मिलता रहे.

सभी राज्य नीति आयोग की तर्ज पर अपने-अपने जिलों का सीमांकन करें जो बिना पढ़े हुए हैं. उन पर काम करें, नीति आयोग में लगभग 112 जिलों को चयनित किया और उन्हें आगे बढ़ाया इसी तरह आप भी अपने पिछड़े हुए जिलों का सीमांकन करें और उन्हें आगे बढ़ाएं. राज्य अपने संसाधनों के माध्यम से ही विकास कर सकता है बस दृढ़ निश्चय और संकल्प लेने की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सपने को पूरा करने के लिए 2047 तक हम सभी को एकजुटता के साथ काम करना है. अपने राज्य में ग्रामीण स्तर पर विकास की एक गाथा लिखनी है.

मोरेश्वर पाटील ने कहा कि गांव की उन्नति से ही देश की उन्नति है और सभी राज्यों को अपने गांव में सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को प्रमोट करना चाहिए ताकि उनके जरिए गांव में रोजगार विकसित हो सके और लोगों को बाहरी शहर में भटकना न पड़े, अपने विकास को लेकर वह खुद ही आगे बढ़े उन्हें जिसके लिए उन्हें समर्थन मिलता रहे. सभी राज्य नीति आयोग की तर्ज पर अपने-अपने जिलों का सीमांकन करें जो बिना पढ़े हुए हैं. उन पर काम करें, नीति आयोग में लगभग 112 जिलों को चयनित किया और उन्हें आगे बढ़ाया इसी तरह आप भी अपने पिछड़े हुए जिलों का सीमांकन करें और उन्हें आगे बढ़ाएं. राज्य अपने संसाधनों के माध्यम से ही विकास कर सकता है बस दृढ़ निश्चय और संकल्प लेने की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सपने को पूरा करने के लिए 2047 तक हम सभी को एकजुटता के साथ काम करना है. अपने राज्य में ग्रामीण स्तर पर विकास की एक गाथा लिखनी है.

साध्वी निरंजन ज्योति ग्रामीण विकास राज्यमंत्री

इसके साथ ही साध्वी निरंजन ज्योति, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और नागेंद्र नाथ सिन्हा, सचिव ग्रामीण विकास मंत्राल ने भी संबोधन में ग्रामीण विकास के मुख्य पहलुओं पर अपने विचार साझा किए.

इस बैठक में मध्य प्रदेश, लद्दाख, गुजरात, तमिलनाडु, बिहार, छत्तीसगढ़ कर्नाटक, मणिपुर, लक्ष्यदीप, चंडीगढ़, पुडुचेरी, हरियाणा, दिल्ली, अंडमान निकोबार, आंध्र प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, तेलंगाना, राजस्थान, त्रिपुरा, असम,केरला, ओड़िशा, वेस्ट बंगाल,हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, दमन और दिउ व पंजाब सहित अन्य राज्यों ने हिस्सा लिया.

English Summary: performance review committee meeting, all the states should promote self-help groups in their villages
Published on: 29 September 2022, 05:14 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now