अगर आप घर या फिर ऑफिस में ऑनलाइन फूड ऑर्डर (online food order) करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. देखा जाए तो आजकल ऑनलाइन की इस दुनिया में लोग खाना भी ऑनलाइन मंगवाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन खाना आपके लिए कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है. तो आइए आज हम इस लेख में ऑनलाइन फूड के बारे में कुछ जरूरी बातों को जानते हैं.
ऑनलाइन फूड मिलता है महंगा (online food is expensive)
क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने से आपको सबसे अधिक पैसे देने पड़ते हैं, दरअसल एक रिपोर्ट में पाया गया है कि व्यक्ति ऑनलाइन फूड के दौरान 10 से 60 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा पेमेंट करते हैं. देखा जाए तो रेस्तरां के मेन्यू रेट और ऑनलाइन रेट में काफी अंतर होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो डिश रेस्तरां में केवल 100 रुपए की होती है, उसे वह ऑनलाइन 110 से 160 रुपए के आस-पास बेचते हैं.
ऑनलाइन महंगे फूड के पीछे की वजह (Reason behind expensive food online)
ऑनलाइन फूड महंगा होने के पीछे की वजह का मुख्य कारण कमीशन, ऐप पर विज्ञापन और कस्टमर डिलीवरी चार्ज होता है. ये ही नहीं बल्कि ज्यादातर रेस्तरां पैकिंग का चार्ज भी अपने ग्राहकों से वसूलते हैं. अगर इन सब का हिसाब लगाया जाए तो ग्राहकों का कुल बिल 4 से 5 प्रतिशत खाने से अधिक बढ़ जाता है. इन सब के बाद भी ग्राहकों से खाने की डिलीवरी चार्ज भी लिया जाता है.
रेस्तरां में जाकर खाना है सस्ता (It is cheaper to go to a restaurant and eat)
अगर आप खाने-पीने के अधिक शौकीन हैं, तो आप ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) ना कर खुद रेस्तरां में जाकर खाना खा सकते हैं. ऐसा करने से आपके पैसे 60 प्रतिशत तक बचेंगे और साथ ही आपको किसी भी तरह की खराब खाने की भी शिकायत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: घर बैठे महिलाओं को हो सकता है मुनाफा, जानिए क्या है फूड बिजनेस
अक्सर देखा गया है कि ऑनलाइन खाने में कई तरह की शिकायतें आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं. इससे अच्छा है कि आप खुद होटल व रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाने की आदत डाल लें.