हाल ही में Yoga Guru Baba Ramdev ने कोविड 19 की दवा कोरोनिल को लॉन्च किया है. वहीं पतंजलि आयुर्वेद (patanjali ayurveda) की तरफ से यह दवा मंगलवार से ही लोगों को उपलब्ध कराने की बात कही गयी. इस दौरान बाबा रामदेव ने इस बात की भी घोषणा की है कि जल्द ही इस divya coronil दवा की होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू की जाएगी. केवल 3 दिन के अंदर ही दवा ग्राहकों के घर तक पहुँचाने का दावा संस्थान ने किया है. इसके लिए रामदेव ने पतंजलि मोबाइल ऐप Orderme App लॉन्च करने की बात कही है. खबरों के मुताबिक संस्थान अगले हफ्ते तक इस ऐप को लॉन्च कर सकता है.
कोरोनिल के साथ बाकी दवाइयों की भी होगी डिलीवरी
कोरोनिल लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने ऐप का खुलासा करते हुए यह भी बताया कि यह मोबाइल ऐप पतंजलि ग्राहकों के लिए काफी मददगार साबित होगी. कोई भी ग्राहक इस ऑर्डरमी ऐप के जरिये न केवल कथित कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल मंगा पायेगा बल्कि बाकी किसी भी पतंजलि उत्पाद (दवा) के लिए भी ऑर्डर कर सकेगा.
ये खबर भी पढ़े: दालों में छुपा है मोटापा घटाने का राज, जानें क्या हैं घरेलू नुस्खे
इस तरह डाउनलोड कर सकेंगे ऐप (patanjali orderme app download)
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि ऐप के लॉन्च के बाद इसका लाभ एंड्रॉयड और आईओएस, दोनों तरह के फ़ोन यूजर्स ले सकेंगे. अपने मोबाइल के ऐप स्टोर में जाकर इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकेगा.
आपको बता दें कि रामदेव और पतंजलि सीईओ बालकृष्ण के मुताबिक कोरोना को मात देने वाली दवा कोरोनिल में गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वसारि रस और अणु तेल का इस्तेमाल किया गया है. संस्थान का यह दावा है कि कोरोनिल कोविड-19 मरीजों को लगभग 5 से 14 दिन में ठीक करने में कारगर है. हालांकि पतंजलि द्वारा पेश की गयी दवा कोरोनिल से कोरोना मरीजों के ठीक होने के दावे से आईसीएमआर-आयुष मंत्रालय (ICMR-AYUSH MANTRALAYA) ने पल्ला झाड़ लिया है.