अगर आप ट्रेन में यात्रा करते रहते हैं, तो आपको इस खबर पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत हैं. दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने बुधवार के दिन लोकसभा में रेल किराये को बढ़ाने की बात कही है.
आपको बता दें कि रेल मंत्री द्वारा लोकसभा में भाषण देने के बाद से यह उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही भारतीय रेल का किराया बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने लोकसभा में सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट के बारे में भी जानकारी साझा की. तो आइए विस्तार से जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ लोकसभा में कहा...
रेलवे ने 59000 करोड़ की दी सब्सिडी (Railways gave subsidy of 59000 crores)
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा के अपने भाषण में कहा कि इस महंगाई के दौर पर एक यात्री के किराये पर रेलवे प्रति किमी खर्च लगभग 1.16 रुपए तक है और वहीं रेलवे यात्री से केवल 45 से 48 पैसा चार्ज करता है.
इसके अलावा उन्होंने रेलवे की तरफ से 59000 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी की भी बात पर लोगों का ध्यान केंद्र किया कि पिछले साल रेलवे ने 59000 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी दी गई है. इसी के चलते रेलवे की तरफ से लगातार यात्रियों की सुविधाओं पर काम किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया की देशभर में नई-नई ट्रेनों का भी संचालन पर काम किया जा रहा है. ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
कई नई सुविधाएं पर भी काम किया जा रहा (Many new features are also being worked on)
रेल मंत्री ने आने वाले समय में रेल किराये में बढ़ोतरी का संकेत देते हुए यह भी कहा कि भारत में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे कई योजनाओं पर काम कर रही है. आप सभी को आने वाले समय में कई तरह की नई-नई सुविधाएं रेलवे की तरफ से देखने को मिल सकती हैं. उन्होंने यह बताया कि देश में बड़े स्टेशनों के साथ छोटे स्टेशनों को भी बेहतर बनाने पर काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सांसद ए राजा ने वंदे भारत ट्रेन दुर्घटनाओं का ब्यौरा मांगा, सरकार ने दिया ये जवाब
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के पहले से ही देश में सीनियर सिटीजन के लिए ट्रेन के किराये में विशेष छूट दी जाती है. बता दें कि यह छूट लगभग 55 प्रतिशत तक यात्रियों को दी जाती है.