हमारे देश के संविधान में मीडिया को लोकतंत्र के चार मुख्य स्तम्भ में से एक माना गया है. अतः मीडिया की समाज के प्रति देश के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी होती है. यह ऐसा माध्यम है, जो आम जनता की आवाज को बुलंद करता है, जो जनता की आवाज को शासन स्तर तक पहुँचाने की क्षमता रखता है.
हमारे देश में मीडिया को विचार अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता संविधान प्रदत्त है, ताकि वह अपने कार्यों को बिना हिचके कर सके. इसी कड़ी में कृषि जागरण ने अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए किसानों के हित में लगातार कार्य किया है. आज हमें बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि आपकी मदद के लिए हमने अपने कृषि जागरण की टीम को बढ़ा लिया है. जो किसानों के सुख, दुःख दोनों में साथ खड़ी होगी. इसके लिए कृषि जागरण सम्पादकीय टीम के लिए नए ऑफिस का लोकार्पण करने जा रहा है. हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हमारी खुशियों में शामिल होने और मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री अवार्ड विजेता राहीबाई सोमा पोपरे हमारे साथ उपस्थित होगीं.
कौन हैं राहीबाई सोमा पोपरे
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के एक छोटे से आदिवासी गांव में रहने वाली पद्मश्री राहीबाई पोपरे को, 9 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में कृषि में उनके योगदान के लिए देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिला.पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने के एक दिन बाद राहीबाई पोपरे ने कहा कि मुझे यह पुरस्कार मिला है, लेकिन मैं हमेशा एक छोटी किसान ही रहूंगी. हर किसान अपना काम करता है. सभी को न्याय और उतना ही सम्मान मिलना चाहिए, "भारत की सीड मदर ने कहा.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "यह पुरस्कार मेरे सभी किसानों और मेरी धरती के लिए है. कृषि जागरण और उसकी पूरी टीम के लिए ये बहुत गर्व की बात है कि ऐसे हस्ती कल हमारे साथ होंगी, जिनके ना सिर्फ विचारों में सद्भाव है, बल्कि काम उससे भी कई ज्यादा अच्छा है.
राहीबाई पोपरे का स्वागत हम सब तहे दिल से करते हैं, साथ ही यह उम्मीद भी करते हैं कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी में जो कुछ भी अनुभव किया है, वो हम सब और सभी किसान भाइयों के साथ उतनी ही ख़ुशी से साँझा करेंगी. जिससे आने वाले दिनों में किसान भाइयों को काफी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: किसान दिवस को किसानों के लिए और ख़ास बनाने के लिए हम हैं तैयार: कृषि जागरण , जानिए पूरी जानकारी
इसे के साथ हमारे इस ख़ुशी के मौके को और भी दुगुना करने के लिए कृषि जगत की जानी मानी कंपनियां और उसके सदस्य भी हमारे साथ कल मौजूद रहेंगे:
-
गोयल वेट फार्मा
-
एक्यूवेंस एलएलपी
-
कृषिका
-
एचपीएम
-
हायवेग
-
एफएमसी
-
फाई
हमारे इस नए ऑफिस के इस इनॉग्रेशन और इस नए सफर में आप सभी के साथ और प्यार का तहे दिल से स्वागत है. इसे तरह हमारा साथ देते रहें ताकि हम आपकी आवाज़ बन कर अपना साथ निभाते रहे.