ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से लाइवस्टोक इंस्पेक्टर, फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदकों से आवेदन मांगा गया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम और संख्या
-
पशुधन निरीक्षक पद के लिए - 719 पद
-
फॉरेस्टर पद के लिए - 316 पद
-
फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए -1677 पद
-
कुल पद – 2712 पद
आवेदन तिथि (Application Date)
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSSC) की तरफ से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी.
आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date To Apply)
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है.
योग्यता (Eligibility)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास के साथ निर्धारित क्षेत्र में डिप्लोमा/वोकेशनल कोर्स(VOC)/ साइंस विषय से 12वीं के साथ कंप्यूटर का ज्ञान/10वीं किसी अच्छे व मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से पास की होनी चाहिए.
आयु सीमा (Age limit)
लाइवस्टोक इंस्पेक्टर फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए. जो उम्मीदवार अरक्षित श्रेणीं में आते हैं उनके लिए विभाग की तरफ से आयु सीमा में छूट दी गयी है.
ये भी पढ़े: बिहार कृषि विभाग में फैसिलिटेटर के साथ अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSSC) में लाइवस्टोक इंस्पेक्टर फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा द्वारा होगा, जोकि फरवरी 2024 में आयोजित की जाएगी. जो इस लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती की अगली प्रक्रिया शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. इन दोनों परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जायेगा.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process)
-
लाइवस्टोक इंस्पेक्टर फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के पद पर आवेदन करने की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-
-
सबसे पहले ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं.
-
इसके बाद इस लिकं पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने के बाद वेबपेज पर लाइवस्टोक इंस्पेक्टर फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के पद से संबंधित एक विकल्प होगा, जिस विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
-
जिसको उम्मीदवारों ध्यान पूछी गई गतिविधियों को भरना है.
-
सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
-
इसके साथ ही आपका आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.