अगर आप कृषि क्षेत्र में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह शानदार मौका है. बता दें कि एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (AICL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी और हिंदी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें केवल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी.
जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने का पूरा विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी अधिकारिक वेबसाइट (Agriculture Insurance Company Official Website)
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया में पदों की भर्ती के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.aicofindia.com/AICHindi/Pages/default.aspx है. आप इस पर जाकर विवरण की जांच कर सकते हैं.
किन पदों पर होगी भर्ती (Which Posts Will Be Recruited)
-
कृषि विज्ञान
-
सूचना प्रौद्योगिकी
-
कानूनी अनुभाग में मैनेजमेंट ट्रेनी
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
-
कृषि विज्ञान प्रबंधन प्रशिक्षु के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 60% अंकों के साथ कृषि इंजीनियरिंग में बी.एससी (कृषि) / बीएससी (बागवानी) या बीई / बी.टेक होना चाहिए.
-
सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन प्रशिक्षु के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीई / बीटेक (कंप्यूटर विज्ञान / आईटी) डिग्री होनी चाहिए.
इस खबर को भी पढें - सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक जल्द करें आवेदन.
कितना लगेगा शुल्क (How Much Charge)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग में आने वालों के लिए शुल्क राशि 1000 रुपए है, तो वहीं एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए शुल्क राशि 200 रुपए है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा जनवरी, 2022 में आयोजित होने की संभावना है. परीक्षा की सही तारीख के बारे में पंजीकृत उम्मीदवारों को नियत समय में सूचित किया जाएगा.