NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 15 June, 2021 1:52 PM IST
Jan Aushadhi Kendra

अगर आप हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं और बेरोजगार हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसी खास ख़बर लेकर आए हैं, जो आपको एक अच्छा रोजगार देने में मदद करेगी. इसके साथ ही सस्ती दवा उपलब्ध कराएगी.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांगड़ा जिले के प्रागपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (PM Bharatiya Janaushadhi Kendra) का उद्घाटन किया है. सरकार ने मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों (PM Bhartiya Jan aushadhi Kendra) की संख्या बढ़ाकर 10 हजार करने का लक्ष्य तय किया है. फिलहाल, 11 जून 2021 तक जन औषधि केंद्रों की संख्या 7,836 हो गई है.

क्या है जन औषधि केंद्र (What is Jan aushadhi Kendra)

यह एक ऐसी योजना है, जिसके जरिए केंद्र सरकार लोगों को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध करा रही है. इस योजना के जरिए देश के कई हिस्सों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं, साथ ही आम लोगों को इसके प्रति प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.

कौन खोल सकता है जन औषधि केंद्र (Who can open Jan aushadhi Kendra)

  • इसके लिए सरकार ने 3 तरह की कैटेगरी तय कर रखी है.

  • पहली कैटेगरी में कोई भी व्यक्ति, बेरोजगार फार्मासिस्ट, कोई डॉक्टर या पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर शमिल है.

  • दूसरी कैटेगरी में एनजीओ, प्राइवेट अस्पताल, ट्रस्ट व स्वयं सहायता समूह आदि शामिल हैं.

  • इसके अलावा तीसरी कैटेगरी में राज्य सरकार द्वारा नॉमिनेट की गई एजेंसियां शमिल हैं.

कैसे होता है मुनाफ़ा (How is Profit)

अगर आप जन औघधि केंद्र खोलते हैं, तो दवा की बिक्री पर 20 प्रतिशत मार्जिन दुकान चलाने वालों को दिया जाता है. इसके तहत नॉर्मल और स्पेशल इंसेंटिव भी मिलता है. नॉर्मल इंसेंटिव के रूप में सरकार दवा की दुकान खोलने में लगने वाली लागत लौटा देती है. इसमें फर्नीचर पर आने वाले 1.5 लाख रुपए, कंप्यूटर व फ्रिज के लिए 50 हजार रुपए तक का खर्च शामिल है. इस तरह अधिकतम 15 हजार रुपए तक वापस किया जाता है, जब तक 2 लाख रुपए की राशि  पूरी न हो जाए. बता दें कि यह इंसेंटिव मंथली परचेज का 15 प्रतिशत या 15 हजार में जो अधिक होता है, वो दिया जाता है.

जन औषधि केंद्र के लिए लाइसेंस  (License for Jan Audhadhi Kendra)

इसके लिए रिटेल ड्रग सेल्स का लाइसेंस लेना होता है. इसका फॉर्म https://janaushadhi.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन ब्यूरो ऑफ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर (एएंडएफ) के नाम से भेजना होता है.

English Summary: open jan aushadhi kendra to earn money
Published on: 15 June 2021, 01:58 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now