बढ़ते प्रदूषण हम सभी की सेहत पर बुरा प्रभाव डालता है. प्रदूषण की वजह से हमारे शरीर को कई खतरनाक बीमारियों का खतरा रहता है. इस प्रदूषण से हरे - भरे पेड़ और पौधे हमारी सुरक्षा करते है, इसलिए हम सभी को अपने घर के बेडरूम, घर के आस-पास के पार्क, घर की बालकनी में पेड़ और पौधों को लगाना चाहिए.
प्रदूषण से बचाव के लिए हमें औषधीय पौधों को हमेशा लगाना चाहिए, क्योंकि ये हमें शुद्ध हवा, साफ़ वातावरण और हमारे आस-पास भटकने वाले कीटाणु से बचाव करते हैं. यदि आप भी अपने घर में औषधीय पौधों को लगाना चाहते हैं, तो आपकी सुविधा के लिए यहाँ इस लेख में घर बैठे औषधीय पौधों की बिक्री करने का तरीका बताने जा रहे हैं, साथ ही इनके दामों की भी उचित जानकारी भी देने जा रहे हैं.
कैसे करें औषधीय पौधों की बिक्री (How to Buy Ayurvedic Plants Online)
यदि आप अपने घर को ओषधीय पौधों से सजाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए दी गयी निम्न लिंक पर विजिट कर ऑनलाइन घर बैठे खरीद कर सकते हैं. बता दें कि जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष राजीव भरतरी ने एक वेबसाइट ukfri.org लांच की है, जिसकी मदद से आप पौधों के औषधीय गुणों को जानने के साथ उन्हें ऑनलाइन खरीद भी सकेंगे.
इसे पढ़ें - Medicinal Plants Cultivation : इन औषधीय पौधों की खेती किसानों के लिए है मुनाफेदार
यह पौधे होंगे उपलब्ध (These plants will be available)
-
कथनार - कैंसर से लड़ने वाला
-
कासनी - शुगर में उपयोगी
-
अर्जुन की छाल - हृदय रोग में उपयोगी
-
गिलोय - बुखार, इम्युनिटी
-
अश्वगंधा - नर्व सिस्टम को मजबूत करता है
-
दमबेल -दमा की दवा
-
एलोवेरा- स्किन के लिए उपयोगी
-
साथ ही वन विभाग की तरफ से सजावट और सुगंध के लिए रुद्राक्ष और चंदन के पौधे भी उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 100 रुपये होगी. साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाले औषधीय पौधे भी कम कीमत पर उपलब्ध होंगे.
नर्सरी से मिलेंगे पौधे (Plants From Nursery)
-
गाजा रेंज : भूजियाघाट,गाजा,सड़यिाताल
-
रानीखेत रेंज : कालिका और द्वारसों
-
पिथौरागढ़ रेंज : मुनस्यारी
-
गोपेश्वर रेंज : गोपेश्वर, टंगसा
-
देहरादून रेंज : श्यामपुर (हरिद्वार), कालसी और चकराता
-
हल्द्वानी रेंज : हल्द्वानी और लालकुआं