Online fraud: देश में लगातार ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ रही हैं. साइबर ठग अलग-अलग तरीके निकालकर लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. कई बार स्कैमर्स आपकी एक गलती से आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर देते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप ऐसे फ्रॉड से सावधान रहें. इसके लिए सरकार भी आपको जागरूक करने का काम करती रहती है. इसी कड़ी में सरकार ने एक और कदम उठाया है.
दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने "स्टे सेफ ऑनलाइन" ("Stay Safe Online" ) अभियान और "G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस" (G20-DIA) लॉन्च किया. इस अभियान को भारत के G20 तैयारी बैठकों के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है.
भारत के G20 प्रेसीडेंसी के हिस्से के रूप में अभियान की शुरुआत करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "भारत समावेशन के दर्शन में विश्वास करता है. भारत की जनसंख्या पैमाने और ओपन सोर्स 'सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म' जैसे कि यूपीआई और आधार ने आर्थिक और सामाजिक समावेश प्रदान किया है और नवाचार को बढ़ावा दिया है. आज शुरू किए गए दो अभियानों में मानवीय सोच है."
Stay Safe Online अभियान का उद्देश्य
जैसा कि आज के वक्त में डिजिटल पेमेंट और सोशल मीडिया का उपयोग तेजी से बढ़ा है. ऐसे में ठग फ्रॉड करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. वह कभी कॉल और मैसेज के जरिए जैकपॉट लगने के नाम पर, कभी जॉब और कैशबैक का ऑफर लगने के नाम पर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं. तो कभी इन मैसेज में ठग एक लिंक शेयर करते हैं, जैसे ही कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है वैसे ही उसकी कई डिटेल्स स्कैमर्स हासिल कर लेते हैं.
ये भी पढ़ेंः स्कैमर्स ने साइबर ठगी के निकाले नए तरीके, ये 5 SMS आपका अकाउंट कर देंगे खाली..
जिसके बाद स्कैमर्स उस जानकारी से यूजर से फ्रॉड करते हैं.ऐसे कई तरह के ऑनलाइन हथकंडे ठग लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसलिए यूजर्स को सतर्क रखने के लिए सरकार ने स्टे सेफ ऑनलाइन अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत ऑनलाइन कैंपेन से यूजर्स को ठगी के तरीकों के बारे में जागरूक किया जायेगा. यूजर्स को स्टे सेफ ऑनलाइन के तहत ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जायेगा. इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ने के साथ कई तरह की चुनौतियां भी आ रही हैं. ऐसे में लोगों का सतर्क रहना जरूरी है.