महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. छात्र विश्वविद्यालय के स्नातक एवं परास्नातक से लेकर पीएचडी कोर्स तक के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं. बता दें कि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ओपन लर्निंग के साथ डिस्टेन्स कोर्स तथा रेगुलर माध्यम के कोर्स में आवेदन कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कार्यक्रम (programs offered by Gramodaya Vishwavidyalaya)
विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में डॉक्टरेट स्तर तक अनेक विषयों में उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम प्रदान करता है. विश्वविद्यालय में निम्न विभागों में आप दाखिला ले सकते हैं.
कृषि विभागों के संकाय (Faculty of Agriculture Departments Gramodaya Vishwavidyalaya)
फसल विज्ञान विभाग (Department of Crop Science)
प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन विभाग (Department of Natural Resource Management)
प्रौद्योगिकी हस्तांतरण विभाग (Department of Technology Transfer)
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के संकाय (Faculty of Engineering and Technology Gramodaya Vishwavidyalaya)
खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Food Technology)
कृषि इंजीनियरिंग विभाग (Department of Agricultural Engineering)
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Information Technology)
सिविल इंजीनियरिंग विभाग (Department of Civil Engineering)
फार्मा (आयुर्वेद) (Pharma (Ayurved) Gramodaya Vishwavidyalaya)
ग्रामीण विकास और व्यवसाय प्रबंधन विभागों के संकाय (Faculty of Rural Development and Business Management Departments)
ग्रामीण प्रबंधन विभाग (Department of Rural Management)
व्यवसाय प्रबंधन विभाग (Department of Business Management)
कृषि-व्यवसाय प्रबंधन विभाग (Department of Agri-Business Management)
अन्य विभाग (other dapartments Gramodaya Vishwavidyalaya)
लोक शिक्षा और जन संचार विभाग (Department of peoples Education and Mass Communication)
व्यावसायिक कला विभाग (Department of Professional Arts)
मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग (Department of Humanities and Social Sciences)
संस्कृत विभाग (Sanskrit department)
यह भी पढ़ें : CBSE Result 2022: इस दिन जारी होगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट
बता दें कि इन कोर्स के साथ विश्वविद्यालय द्वारा और भी अन्य कोर्स करवाएं जाते हैं, जिसके लिए आप विश्वविद्यालय के आधिकारिक बेवसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं विश्वविद्यालय ने कैंपस में छात्रों की मदद के लिए कियोस्क सेंटर लगवाया है, जिसके जरिए इन कोर्स में प्रवेश के लिए दाखिले शुरू हो चुके हैं. छात्र 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.