Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Dudharu Pashu Bima Yojana: दुधारू पशुओं का होगा बीमा, पशुपालकों को मिलेगी 75% सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया! PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 23 December, 2021 5:25 PM IST
कृषि मेला का आयोजन.

देशभर में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर किसानों के योगदान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. कहीं किसानों का सम्मान करके, तो कहीं उनके लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया जाता है.

मगर इतना कुछ आज के दिन क्यों किया जाता है क्या आप जानते हैं? दरअसल, भारत के पांचवें प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर हर साल यह खास दिन मनाया जाता है. चौधरी चरण सिंह को भारतीय किसानों की स्थिति में सुधार लाने का श्रेय दिया जाता है. खुद किसान परिवार से होने के कारण वह किसानों की समस्या और स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ होते थे, इसलिए उन्होंने किसानों के लिए कई सुधार कार्य किए थे. अब उनके कामों को याद कर के और उस प्रथा को बनाए रखने के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है.

इसी कड़ी में कृषि जागरण की टीम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पहुंची, जहां कृषि विभाग,बुलंदशहर द्वारा किसान दिवस के शुभ अवसर पर कृषि मेला का आयोजन किया गया है. हर मेले की अपनी खासियत होती है. कृषि मेले के नाम से ही स्पष्ट होता है कि यह किसानों के लिए समर्पित है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मेले में क्या कुछ खास था? आपको बता दें कि कृषि मेले में किसान भाइयों को मद्देनजर रखते हुए कृषि उपकरण से लेकर, खाद , बीज के साथ साथ कृषि क्षेत्र से जुड़ी अन्य जानकारियां दी जा रही हैं. यहां सरकारी बैंकों ने भी स्टाल लगाया गया है, जो किसानों को स्कीम के साथ बैंक से जुड़ी सभी जानकारियां दे रहा है, ताकि किसानों को समय रहते सभी चीज़ों का पता चल सके. बता दें कि कृषि मेला 11:30 से लेकर लगभग 4 बजे तक किसानों के लिए आयोजित किया गया था.

मेले में क्या था ख़ास

यहाँ ना सिर्फ खेती-बाड़ी से जुडी चीज़ें थी, बल्कि पशुपालन, मतस्य पालन करने वाले किसानों के लिए भी बहुत कुछ सिखने के लिए था. इसके साथ ही जैविक खेती की डिमांड बढ़ रही है. कई लोग इसकी तरफ अपने कदम बढ़ा रहे हैं. ऐसे में कोरोना काल के बाद यह पहला भव्य कृषि मेला किसानों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें जैविक खेती की अच्छी जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें: मुआवजे के लिए किसान जल्द करें फसलों का रजिस्ट्रेशन, ये रही पूरी प्रक्रिया

इस मेले में जो सबसे अनोखी बात थी, वो यहाँ की विविद्धताएँ थी. जी हाँ, हर कृषि क्षेत्र के लोग यहाँ मौजूद थे और होना योगदान किसानों को जानकारियां देने में कर रहे थे. इसी बीच हमारी नजर एक ऐसे स्टॉल पर पड़ी, जहाँ किसानों के लिए फ्री चेक-उप कैंप लगाया गया था.

वहां किसान फ्री में अपना हेल्थ चेक-उप करवा सकते थे. यह स्टॉल आज आकर्षण का केंद्र बना रहा. साथ ही इस कृषि मेले में कृषि जागरण ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. देशभर के लोगों को ना सिर्फ वहां की पल-पल की ख़बरों से अवगत करवाया, बल्कि किसानों को सम्पूर्ण जानकारी देने के मकसद से स्टॉल भी लगाया.

ट्रैक्टर को लेकर बढ़ी भीड़

वहीँ, कृषि मेले में ट्रैक्टर को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी थी. किसानों के लिए ट्रैक्टर बहुत महत्वपूर्ण होता है. मेले में पहुंचे ऐसे किसान भाइयों को कंपनियां समझाने का भी काम कर रही थी कि अब आप कम लागत में अच्छा ट्रैक्टर खरीद सकते हैं.

कुल मिलाकर चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस पर आयोजित कृषि मेला काफी सराहनीय और किसानों के लिए बेहद लाभदायक रहा. उम्मीद है कि इस मौके पर उपस्थित सभी किसानों को इसका फायदा मिला होगा. 

English Summary: On the occasion of Kisan Diwas, Agriculture Department, Bulandshahr organized a Krishi Fair, know what was special
Published on: 23 December 2021, 05:33 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now