खरीफ 2025-26: किसानों से उड़द और तूर की होगी 100% खरीद, शिवराज सिंह चौहान ने दी स्वीकृति दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें यूपी-बिहार सहित देशभर का मौसम हाल राज्य सरकार की नई पहल, गमले एवं फार्मिंग बेड पर खेती करने पर मिलेगा 45 हजार रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 25 June, 2025 3:54 PM IST
दिल्ली में पुराने वाहनों पर फ्यूल बैन, पेट्रोल पंप संचालकों ने जताई नाराज़गी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

No Fuel For Old Vehicles: दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार की तरफ से एक कदम उठाया गया है. बताया जा रहा है कि आगामी 1 जुलाई 2025 से एक नई नीति लागू की जा रही है, जिसके तहत 10 साल से पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों (End-of-Life Vehicles) को फ्यूल स्टेशन पर पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा. दरअसल, यह फैसला 'कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट' (CAQM) द्वारा लिया गया है.

हालांकि, इस फैसले को लेकर अब दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) ने चिंता जताई है और सरकार से गुहार लगाई है कि फ्यूल पंप डीलरों पर लगाए गए दंडात्मक प्रावधानों को वापस लिया जाए. इस संदर्भ में एसोसिएशन का कहना है कि पेट्रोल पंप कर्मचारी न तो प्रवर्तन अधिकारी है और न ही वे वाहन की वैधता जांच सकते हैं.

क्यों है आपत्ति?

DPDA ने दिल्ली के परिवहन मंत्री और आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पेट्रोल पंप डीलर किसी भी ग्राहक को फ्यूल देने से मना नहीं कर सकते. ऐसे में पुराने वाहनों को फ्यूल न देने और अधिनियम का पालन करने में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इसके साथ ही एसोसिएशन ने यह भी बताया कि पंप अटेंडेंट को आदेशों का पालन कराते समय जान का खतरा भी हो सकता है. हाल ही में गाजियाबाद में ‘हेलमेट नहीं तो फ्यूल नहीं’ अभियान के दौरान एक पंप कर्मी को गोली मार दी गई थी. इस तरह के मामलों को देखते हुए DPDA ने पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है.

दंडात्मक प्रावधान हटाने की मांग

DPDA का कहना है कि यदि पंप डीलर गलती से पुराने वाहन को फ्यूल दे देते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई करना व्यावहारिक नहीं है. इससे आवश्यक सेवाएं बाधित हो सकती हैं और योजना भी असफल हो सकती है.

एसोसिएशन ने यह भी कहा कि इस नीति को लागू करने के लिए अब तक CAQM की ओर से कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश या SOP साझा नहीं किया गया है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि SOP जल्द साझा किया जाए ताकि नीति को सही तरीके से लागू किया जा सके. इसके अलावा, DPDA ने स्पष्ट किया कि वे पर्यावरण की रक्षा के पक्ष में हैं, लेकिन नीतियों को लागू करते समय व्यावहारिकता और सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

English Summary: Old vehicles no petrol diesel in delhi from July 1 petrol dealer association opposes
Published on: 25 June 2025, 04:05 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now