देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अब बाइक सेगमेंट में भी एंट्री करने जा रही है. जी हां, ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (electric bike) लेकर आ सकती है. इस बात का संकेत खुद कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक सोशल मीडिया पोल के जरिए दी है.
दरअसल,ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर एक सवाल पोस्ट करके लोगों से वोट के जरिए उनकी राय भी मांगी है. उन्होंने सवाल किया है कि,"आपको कौन सी बाइक पसंद है?" इस सवाल में यूजर्स को चार विकल्प दिए गए है, इसमें स्पोर्ट्स बाइक, क्रूजर, एडवेंचर बाइक और कैफे रेसर. इसके साथ ही अन्य ट्वीट में भाविश अग्रवाल ने लिखा है कि, 'बिल्डिंग सम' (Building Some) और इसके साथ में कुछ मोटरसाइकिल के इमोजी दिए है. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि Ola Electric जल्द ही अब इलेक्टिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है.
Ola Electric के बाइक के फिचर्स
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मोटरसाइकिल प्रीमियम केटेगरी वाली हो सकती है. साथ ही ये नॉर्मल मोड में 120 से 150 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में कामयाब हो सकती है. यानी अगर आप एक बार इसे फुल चार्ज करते हैं तो ये 150 किलोमीटर तक भी दौड़ सकती है. ऐसे में आप इस बात से अंदाजा लगा ही सकते हैं कि बढ़ते पेट्रोल के दाम के बीच ये बाइक आपके लिए सस्ते का सौदा हो सकता है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल अपनी तरफ से इस बाइक के फिचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन अगर भाविश अग्रवाल के ट्वीट को देखें तो कंपनी ने नई बाइक के डिजाइन के लिए चार विकल्प जरूर रखें हैं.
ये भी पढ़ें: Electric Scooter Update: इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने से Ola Company ने वापस लिए सारे स्कूटर, पढ़ें पूरी खबर
Ola Electric देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी
फिलहाल, Ola Electric देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी बन गई है. दरअसल, बीते महीने कंपनी ने 20,000 यूनिट्स की बिक्री की थी इसके साथ ही ये देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी बन गई है. अब कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी में है.