Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 8 September, 2021 4:31 PM IST
Manda Buffalo

ओडिशा ने देसी पशु नस्ल पंजीकरण में अपनी पहचान बना ली है. दरअसल, ओडिशा के कोरापुट क्षेत्र में पाए जाने वाली मांडा भैंस को 19वीं देसी नस्ल के रूप में मान्यता दी गई है. 

बता दें कि पूर्वी घाट की मांडा भैंस (Manda buffalo) आकार में छोटी होती हैं, लेकिन काफी मजबूत होती हैं. इनमें बाल तांबे के रंग की तरह होते हैं, साथ ही राख ग्रे और भूरे रंग का एक अनूठा कोट रंग होता है.

इसके अलावा पैरों का निचला हिस्सा हल्के रंग का होता है, तो वहीं घुटनों पर तांबे के रंग के बाल पाए जाते हैं. इसके अलावा कुछ भैंस नस्लों का रंग चांदी की तरह होता है.

किसने की मांडा भैंस की पहचान (Who identified the Manda buffalo)

सबसे पहले मांडा भैंस (Manda buffalo) की पहचान मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास (FARD) विभाग की मदद से ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने की.

इसके लिए एक विस्तृत सर्वेक्षण किया गया, जिसे राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (एनबीएजीआर) को भेजा गया था.

इसके बाद स्वदेशी अनूठी भैंस मांडा को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने का फैसला लिया गया. बता दें कि अब इस भैंस को देश में 19वीं नस्ल घोषित कर दिय गया है.

मांडा भैंस का उपयोग (Use of manda buffalo)

इस भैंस के पास एक अलग प्रजनन पथ है, साथ ही पूर्वी घाट की पहाड़ी श्रृंखला और कोरापुट क्षेत्र के पठार का भौगोलिक वितरण है. भैंस की इस नस्ल के नर और मादा, दोनों का उपयोग जुताई और कृषि कार्यों में होता है. 

इसका उपयोग कोरापुट, मलकानगिरी और नबरंगपुर में किया जाता है.

सूत्रों का कहना है कि साल 2009 में जर्मप्लाज्म और नस्ल का एक विस्तृत सर्वेक्षण हुआ.

इसे पशु संसाधन विकास विभाग द्वारा ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की मदद से एआरडी के तत्कालीन निदेशक, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बिष्णुपद सेठी और पशु आनुवंशिकीविद् सुशांत कुमार दास के नेतृत्व में शुरू किया गया था.

मांडा भैंस की परिपक्व क्षमता (Maturity Capacity of Manda Buffalo)

ये भैंस लगभग 3 साल में परिपक्व हो जाती हैं. पहले बछड़े को 4 साल में छोड़ देती हैं, तो वहीं हर 1.5 या 2 साल में एक बछड़े को जन्म देती हैं. यह प्रक्रिया लगभग 20 साल तक चलती है.

मांडा भैंस देती है 2 से 2.5 लीटर दूध (Manda buffalo gives 2 to 2.5 liters of milk)

खास बात यह है कि इन भैंसों से औसतन दूध का उत्पादन एक बार में 2 से 2.5 लीटर तक मिल जाता है. इस दूध में 8 प्रतिशत से अधिक फैट होता है. हालांकि, इसकी कुछ नस्लों से4 लीटर तक दूध भी मिलता है.

बिना इनपुट सिस्टम कर सकती हैं काम (System can work without input)

मांडा भैंस को स्वदेशी नस्ल की मान्यता के लिए आईसीएआर-राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो के समक्ष रखा गया था. बताया जाता है कि मंड परजीवी संक्रमण के प्रतिरोधी हैं, साथ ही इसमें बीमारियां कम होती हैं. ये नस्ल कम या बिना इनपुट सिस्टम पर रह सकती हैं. इसके अलावा उत्पादन और प्रजनन कर सकते हैं. इस नस्ल की लगभग 1 लाख भैंसें सभी कृषि कार्यों में योगदान दे रही हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र और राज्य द्वारा अद्वितीय भैंस आनुवंशिक संसाधन के संरक्षण के लिए प्रयास किए जाएंगे. हालांकि, पहले से ही राष्ट्रीय स्तर पर भैंस नस्लों (चिलिका और कालाहांडी), 4 मवेशी नस्लों (बिंझारपुरी, मोटू, घुमुसरी और खरियार) और 1 भेड़ नस्ल (केंद्रपाड़ा भेड़) को पंजीकृत किया जा चुका है.

English Summary: odisha's manda buffalo gets national recognition
Published on: 08 September 2021, 04:35 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now