केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को भारत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के विषय को लेकर ' NFSA के लिए पहला राज्य रैंकिंग सूचकांक' 2022 जारी किया.
NFSA की रैंकिंग में ओडिशा शीर्ष पर
इस रैंकिंग में सामान्य श्रेणी में शामिल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (union territories) में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में ओडिशा शीर्ष पर है. इस मामले में ओडिशा के बाद दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश और तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है. इसमें गुजरात चौथे स्थान पर है. उसके बाद दादरा और नगर हवेली और दमन दीव, मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु और झारखंड का स्थान है. जबकि गोवा इस लिस्ट में अंतिम स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: Agro Advisory: ओडिशा में धान, मक्का और सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी जानकारी, IMD ने किया सचेत
छोटे राज्यों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में त्रिपुरा रहा आगे
वहीं 14 छोटे राज्यों और विशेष श्रेणी के राज्यों (पूर्वोत्तर राज्यों, हिमालयी राज्यों और द्वीप राज्यों) में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में त्रिपुरा पहले स्थान पर है. दूसरे और तीसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश और सिक्किम है. इसमें लद्दाख अंतिम स्थान पर हैं.
पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि “खाद्य व पोषण सुरक्षा पर राष्ट्रीय कांफ्रेंस को संबोधित किया एवं पहली बार NFSA आधारित State Rankings जारी की, जिसमें उड़ीसा ने पहला व यूपी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सभी राज्यों को ईमानदारी के साथ जनहित की योजनाओं पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया.’’
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ओडिशा 0.836 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर है. इसके बाद उत्तर प्रदेश 0.797 और आंध्र प्रदेश 0.794 का स्थान है. इस लिस्ट में केरल को 11वां, तेलंगाना को 12वां, महाराष्ट्र को 13वां, पश्चिम बंगाल को 14वां और राजस्थान को 15वां स्थान मिला है.