अगर आप बिजली विभाग में नौकरी करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जिसे NPCIL के नाम से भी जाना जाता है, ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं. पढ़ें इस बारे में पूरी जानकारी.
NPCIL Recruitment 2021: पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no.of Post) – 107 पद
पदों का नाम (Name of Post)
-
टर्नर - 04
-
मशीनिस्ट – 04
-
वेल्डर – 04
-
फिटर - 30
-
इलेक्ट्रीशियन – 30
-
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 30
-
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक - 05
कौन कर सकता है आवेदन? (Who can apply)
इसके लिए पदों संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट (Recruitment for ITI Pass Certificate)प्राप्त कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन आईटीआई में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा.
इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट https://npcilcareers.co.in/ विजिट करके इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं और फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर, 2021 निर्धारित की गई है. इसके बाद किए गये सभी आवेदन अमान्य होंगे.
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 13 अगस्त 2021 को न्यूनतम 14 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड (How much stipend will you get)
इसके लिए एक साल का आईटीआई (ITI Pass Certificate) सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को 7700 रुपये और दो साल का ITI सर्टिफिकेट कोर्स करने वालों को 8,855 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा.
NPCIL Recruitment 2021: आवेदन कैसे करें? (How to Apply)
-
आपको सबसे पहले कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के वेब पोर्टल org या फिर apprenticeship.gov.in पर पंजीकरण करना होगा.
- फिर इसके माध्यम से संबंधित ट्रेड के लिए आवेदन करना होगा.
-
आवेदन हेतू स्थापना पंजीकरण संख्या (Establishment Registration Number) E08160800303, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, राजस्थान परमाणु ऊर्जा स्टेशन के लिए, यह है. स्थापना आईडी में आवेदन ना करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
ऐसी ही नौकरी से सम्बंधित अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...