आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में एक ऐसा दस्तावेज हैं, जिसकी जरुरत हमे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से लेकर फ़ोन के लिए सिम कार्ड खरीदने तक में होती है. यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो हमारी पहचान के साथ-साथ हम कहाँ के निवासी हैं, इसका भी प्रमाण देता है.
आज के इस समय में आधार कार्ड की मान्यता काफी बढ़ गई है. अब सिर्फ सरकारी कामों में ही नहीं, बल्कि गैर-सरकारी कामों में भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. कई काम तो ऐसे भी हैं, जो बिना आधार कार्ड के पूरे हो ही नहीं सकते हैं, इसलिए आधार जारी करने वाली सरकारी संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अब जन्म लेने वाले बच्चे का भी आधार कार्ड बनाने लग गई है.
मगर आधार कार्ड को लेकर जो सबसे बड़ी चिंता आम नागरिकों को सता रही थी, वो थी इसमें होने वाली गलतियां और उस गलती को ठीक करने की लम्बी प्रक्रिया. बता दें कि अब आपको इसकी चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. दरअसल, कई बार आधार कार्ड में मौजूद जानकारियों जैसे- नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, घर का पता आदि में गलतियां हो जाती हैं, जिनकी वजह से हमारे कई जरूरी काम रुक जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको ऑफलाइन प्रोसेस (Offline Process) बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से अपना आधार कार्ड ठीक करा सकते हैं.
बिना अपॉइंटमेंट करें आधार कार्ड में सुधार (Correction in Aadhar card without making an appointment)
आधार कार्ड में सुधार के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा पहले से सरकार द्वारा दी गयी हैं, लेकिन अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर ही आधार केंद्र जाते हैं और अपना काम पूरा करा लेते हैं. हालांकि, कई लोगों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है. ऐसे में वे बिना अपॉइंटमेंट लिए भी ऑफलाइन अपना काम करा सकते हैं. इसके लिए आप सीधे अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र (ASK) जा सकते हैं.
आधार में सुधार कराने के लिए करना होना ये काम (This work has to be done to improve the base)
अगर आप बिना अपॉइंटमेंट लिए ऑफलाइन तरीके से अपने आधार में सुधार कराने के लिए आधार सेवा केंद्र जा रहे हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि ASK में काम करने वाले अधिकारी अपॉइंटमेंट लेकर आने वाले लोगों को प्राथमिकता देते हैं. हालांकि, जो लोग बिना अपॉइंटमेंट लिए ASK जाते हैं, उनके काम भी आसानी से हो जाते हैं. अगर आपको अपने आधार कार्ड में कोई सुधार कराना है, तो आपको सबसे पहले एक फॉर्म भरना होगा, ये फॉर्म आपको आधार सेवा केंद्र पर भी मिल जाएगा. इसके अलावा आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
क्या है ऑफलाइन वेरिफिकेशन का प्रोसेस (What is the process of offline verification)
-
इस फॉर्म में आपको वो सभी डिटेल्स सही-सही भरनी होती है.
-
जिन डिटेल्स में आपको सुधार कराना होता है.
-
यदि आपको अपने घर के पते में बदलाव कराना है, तो आप इस फॉर्म में वो पता डालेंगे, जो आपको अपने आधार पर चाहिए.
-
सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको अपने क्षेत्र के निगम पार्षद, विधायक, सांसद या किसी गैजेटेड ऑफिसर से फॉर्म अटेस्ट कराना होता है.
-
फॉर्म अटैस्ट कराने के बाद आपको ASK जाना होगा और अपनी बारी का इंतजार करना होगा.
-
बारी आने पर अधिकारी आपसे फॉर्म मांगा जाता है और जिन चीजों में सुधार करना है, उसके बारे में पूछेंगे.
-
जिसके बाद आपके आधार में किए जाने वाले सुधार को पूरा करने के बाद आपको सभी डिटेल्स दिखाई जाएंगी और आपके कन्फर्मेशन के बाद उसे सब्मिट कर दिया जाएगा.
-
फॉर्म के सफल सब्मिशन के बाद आपको एक रशीद दी जाएगी. कुछ दिनों की प्रक्रिया के बाद आपके आधार में सुधार कर दिया जाएगा.
-
कुछ दिनों के बाद आपको सुधार के साथ नया आधार कार्ड डाक के जरिए भेज दिया जाएगा.