फसल के बचे अवशेषों को लेकर कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी कृषि लागत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? सरल शब्दों में जानिए खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 30 July, 2019 6:05 PM IST

अब प्राकृतिक खेती की मदद के जरिए हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट के बगीचों में सेब की बागवानी की जाएगी. दरअसल काफी लंबे समय से देखरेख के अभाव में और बदलते वक्त में मौसम की मार के चलते यहां के रिट्रीट में लगे सैकड़ों सेब के पेड़ सूख गए थे. लेकिन अब काफी कम लागत में कृषि बागवानी के प्राकृतिक खेती के तरीके को अपनाकर उन सूखे पेड़ों को हरा-भरा करने का कार्य किया जाएगा. बता दें कि राष्ट्रपति सचिवालय के निर्देश पर प्रदेश के प्राकृतिक खेती के सेल ने इस बात के लिए कवायद शुरू कर दी है.

प्राकृतिक खेती को बढ़ाने पर जोर

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने में अग्राणी हिमाचल प्रदेश के काम को देखते हुए राष्ट्रपति कार्यालय ने शिमला के नजदीक स्थित रिट्रीट में भी प्राकृतिक खेती को कराने के लिए प्रदेश से संपर्क साधा है. राष्ट्रपति के सचिव ने यहां आकर स्थिति का जायजा लिया. इस पर गहन चर्चा की गई और बाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निर्देश पर राष्ट्रपति कार्यालय ने हिमाचल को प्राकृतिक खेती के जरिए रिट्रीट में भी बागवानी हेतु खत लिखा था जिसके लिए उन्होने पत्र लिखा है.

पहले 80 चरणों में काम होगा

शून्य लागत प्राकृतिक खेती प्रोजेक्ट के कार्यकारी अधिकारी चंदेल ने बताया कि पहले चरण में 80 पौधों को ले लिया  गया है. इन सभी को प्राकृतिक पद्धति से जीवित करके फिर से फलदार और हरा भरा बनाया जाएगा. कुछ पौधे केमिकल की वजह से तो कुछ बंदरों की वजह से पेड़ों को नुकसान पहुंचा था. खेती को शुरू करने से पहले सोलर फेसिंग से पूरे एरिया को कवर किया जाएगा. बाद में खेती शुरू होगी.

हिमाचल में प्राकृतिक खेती की शुरूआत

प्राकृतिक खेती को सरकारी तौर पर अपनाने वाला हिमाचल पहला राज्य है. हिमाचल में सरकार ने इस पद्धति को बढ़ावा देने के लिए बजट में भी 25 करोड़ का प्रवाधान किया गया है. इसके साकारात्मक परिणाम के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने इस साल के बजट में इसे शामिल किया है.

English Summary: Now the president will be in the field of better apple cultivation
Published on: 30 July 2019, 06:06 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now