देश में लगातार बढ़ती महंगाई के कारण किसानों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में किसानों की फसल उत्पादन लागत में वृद्धि होती जा रही है. इस महंगाई की मार ज्यादातर उन किसानों को झेलने पड़ रही है, जिन्हें फसल उगाने के लिए अधिक धन खर्च करना पड़ता है.
उनके पास फसल सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने पर उन्हें बारिश या फिर डीजल पंप के भरोसे रहना पड़ता है. ऐसे में डीजल की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. तो उनकी लागत भी बढ़ती जा रही है और मुनाफा बहुत कम मिल रहा है. किसानों की परेशानियों को देखते हुए सरकार की तरफ से कई योजनाओं चलाई जाती है. इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) है. जिसे किसानों को ध्यान में रखते हुए ही तैयार किया गया है.
प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum Yojana)
इस योजना में किसानों को उनकी फसल के लिए सरकार की तरफ से मुफ्त में सिंचाई की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाना होता है. बता दें कि सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) की शुरुआत साल 2019 में की थी. इस योजना के तहत किसान भाइयों को सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना ऊर्जा मंत्रालय की है.
सोलर पंप के लिए सब्सिडी (subsidy for solar pump)
ऊर्जा मंत्रालय की इस योजना के तहत देश के किसानों को अपने खेत में सोलर पंप (solar pump) लगाने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है. बता दें कि इस सब्सिडी में 30 प्रतिशत केंद्र सरकार की और से और बाकी 45 प्रतिशत सब्सिडी राज्य सरकार की तरफ से मुहैया कराई जाती है.
ये भी पढ़े ः खुशखबरी : किसानों को 75% सब्सिडी पर मिलेंगे सोलर पंप, जानिए कैसे करना है आवेदन
किसानों को बस अपनी जमीन पर सोलर पंप लगाने के लिए बस 25 प्रतिशत तक राशि का भुगतान करना होगा. इसके अलावा किसानों को पंप लगाने के लिए बीमा कवर भी दिया जाता है.
सोलर पंप की सहायता से सिंचाई करने से किसानों को अधिक खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी. इस पंप को लगाने से किसानों को डीजल की बढ़ती कीमतों (rising diesel prices) से छुटकारा मिल जाएगा और साथ ही उनकी आमदनी में भी वृद्धि होगी.