यह ख़बर भारतीय किसानों के लिए बड़े काम की है. ख़बर है कि विश्व बैंक से सहायता राशि प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश में 5 लाख अमेरिकी सेब के पेड़ लगाए जाएंगे. अब तक भारत के लोग भारतीय सेबों का जायका ही लेते हुए आए हैं, लेकिन अमेरिका की इस पहल के बाद से भारतीय बाजारों में अमेरिकी सेब की एंट्री होने जा रही है. इसे लेकर भारतीय किसान खासा उत्सुक हैं.
खैर, अब अमेरिका की इस पहल का भारतीय कृषि शैली पर क्या असर पड़ता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इससे पहले हम आपको बताते चलें कि अमेरिका की इस पहल के बाद सेब के इतर अन्य फलदार फलों के वृक्ष भी उगाए जाएंगे.
बेहद खास हैं ये पौधे
यहां हम आपको बताते चले कि अमेरिका से आयात होने वाले ये पौधे बेहद खास हैं. एक तरफ जहां इनकी पैदावार अच्छी होगी तो वहीं इनकी ऊंचाई भी मध्यम होगी. पहली बार में पांच लाख पौधे भारत आयात किए जाएंगे इसके बाद फिर अन्य किस्म के पौधों की भारत में एंट्री होगी. पहले ये पौधे इटली में आयात किए जाते थे, लेकिन अब इसे भारत में आयात करने का फैसला किया गया है. खैर, अब इसका भारतीय बाजारों में क्या कुछ असर पड़ता है. यह तो फिलहाल आने वाले समय में पता चलेगा