मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यह लेख पढ़ना बहुत जरुरी है, क्योंकि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने रेडियोलॉजिस्ट, एपीजेमोलॉजिस्ट, सर्जरी विशेषज्ञ सहित कई पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी की है. बता दें कि आयोग ने 641 पदों पर भर्ती निकाली हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती आवेदन करना चाहते हैं, तो वे अंतिम तिथि 10 दिसम्वर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
आयु-सीमा (Age Range)
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से मेडिकल स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. वहीँ अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए. इसके अलवा महिला वर्ग के उमीदवारों के लिए 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://psc.cg.gov.in/ पर जाना होगा. इसके आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती चाहते हैं वे इसकी लिंक पर जाकर आवेदन आकर सकते हैं.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
आपको बता दें कि एससी / एसटी / ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपए का शुल्क देना है. इसके साथ ही अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए का शुल्क देना होगा.
इस खबर को भी पढें - IARI Recruitment 2021: IARI में कई पदों के लिए निकली भर्ती, इस प्रक्रिया से करें आवेदन
कितना मिलेगा वेतन (How Much Salary)
अब बात आती है इन पदों पर कितना वेतन मिलेगा , तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इन पदों पर नौकरी करने वालों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से वेतन 15600 से 39100 रुपए का वेतन दिया जाएगा.