NexGen Energia Electric Scooter: भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है, पेट्रोल और डीजल के लगातार दाम बढ़ने से परेशान होकर अधिकतर लोगों ने बैटरी से चलने वाले वाहनों को उपयोग करना शुरू कर दिया है. देश में टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों को मांग काफी बढ़ी है, जिसे पूरा करने के लिए छोटी व बड़ी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च कर दिए है. इसी क्रम में आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश की नोएडा बेस्ड कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया (NexGen Energia) ने महज 36,990 रुपये में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है.
सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक टू व्हीलर
नेक्सजेन एनर्जिया के इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऐक्टर और बिजनेसमैन सुनील शेट्टी ने इस अनवील किया. कंपनी का यह सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मॉडल है. कंपनी का कहना है कि यह मॉडल आने वाली पीढ़ी के लिए सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
ये भी पढ़ें: अब हर मौसम में होगी सब्जियों की खेती! वैज्ञानिकों ने विकसित की नई तकनीक, किसानों को होगा बंपर फायदा
500+ डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क को स्थापित करना
नेक्सजेन एनर्जिया के चेयरमैन पीयूष द्विवेदी ने कहा है कि, हमारा लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन को सबके लिए उपलब्ध और किफायती बनाना है, जिससे भारत में ग्रीन फ्यूचर के संकल्प को पूरा किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा, कंपनी का उद्देश्य चालू वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की सेल्स करना है और देश में अपने 500+ डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क को स्थापित करना है. साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में लगभग 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी देना भी है.
दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
कंपनी दुनिया की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बनाने की भी योजना बना रही है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से कम होने वाली है. पीयूष द्विवेदी ने कहा कि, इससे मध्यम वर्ग के लोगों की इलेक्ट्रिक कारों तक पहुंच आसानी हो सकेंगी. कंपनी के अनुसार, यदि इलेक्ट्रिक कार की कीमत 5 लाख से कम होती है, तो ये दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनेगी.