राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी सरकार की फ्री राशन स्कीम के तहत अभी तक लाभ प्राप्त कर रहे हैं, तो यह लेख जरूर पढ़ें. ताकि भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों को लेकर जो भी अपडेट किए हैं वह आपको पता चल सके और आप आगे भी सरलता से फ्री राशन योजना का लाभ प्राप्त करते रहें. तो आइए सरकार के राशन में नए नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं.
किसी कीमत पर नहीं मिलेगा कम राशन
सरकार के इस नियम के तहत अब राशन कार्ड लाभार्थियों को कोटेदार किसी भी कीमत पर कम राशन उपलब्ध नहीं करा पाएंगे. आए दिन सरकार को यह शिकायतें मिलती रहती हैं कि कोटेदार के द्वारा लोगों को कम राशन दिया जा रहा है. सरकार जल्द ही इस पर सख्त कदम उठाए. इसी सिलसिले में केंद्र सरकार ने राशन को लेकर यह नया नियम जारी किया है.
बता दें कि सरकार ने देशभर के सभी सरकारी राशन की दुकानों पर ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट आफ सेल यानी पीओएस डिवाइस को लगाना अनिवार्य कर दिया है. इस डिवाइस की मदद से कोटेदार राशन की कालाबाजारी नहीं कर पाएंगे और आम जनता को सही तरीके से राशन मिलेगा.
राशन को लेकर देशभर में नया नियम लागू
जैसे कि आपको ऊपर बताया कि सरकार ने सभी राशन की दुकानों पर ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट आफ सेल डिवाइस को लगा दिया है. इसके अलावा सरकार ने हाइब्रिड मॉडल की प्वाइंट आफ सेल मशीनें भी उपलब्ध करवाई हैं. यह मशीनें ऑनलाइन तरीके से कार्य करती हैं. इस मशीन की सबसे अच्छी खासियत यह है कि जब कभी नेटवर्क नहीं होते हैं, तो यह ऑफलाइन भी चलेगी. केंद्र सरकार ने देशभर में इस मशीन को लगाने का नया नियम लागू कर दिया है. अगर किसी भी राशन की दुकान पर यह मशीन नहीं पाई जाती हैं, तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राशन तौलने में नहीं होगी गड़बड़ी
दरअसल, भारत सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Law) के तहत देशभर की सभी राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (EPOS) उपकरणों को इलेक्ट्रॉनिक तराजू से जोड़ दिया है. अब से दुकानदारों को अपने पास इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी रखना होगा. इसके लिए सरकार राशन की दुकानों का इंस्पेक्शन भी करेंगी कि क्या इन सभी उपकरणों का इस्तेमाल सही तरीके से किया जा रहा है. सरकार का कहना है कि इन इलेक्ट्रॉनिक तराजू की मदद से अब राशन के तौलने में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो सकती है.
दिसंबर तक बढ़ाई फ्री राशन योजना
देश के राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए सरकार ने फ्री राशन की अवधि को इस बार भी आगे बढ़ा दिया है. अब लोगों को सरकार से फ्री राशन दिसंबर महीने तक मिलता रहेगा. जैसे कि आप जानते हैं कि सरकार की तरफ से प्रति व्यक्ति हर महीने 5 किलो गेहूं और चावल 2-3 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से दिया जाता है. यह राशन मुफ्त में अब आपको दिसंबर माह में भी मिलेगा.