पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट चल रहा है,जिससे लोगों की आर्थिक स्तिथि काफी प्रभावित हुई है. गरीब परिवारों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीबी रेखा से ऊपर वालों के कल्याण के लिए राज्य में राशन कार्ड एपीएल बनाने की कवायद शुरू कर दी है.
राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया6 सितम्बर से शुरू हो जाएगी.जिसमें राशन कार्डधारी परिवारों को खाद्यान्न मुहैया करवाया जायेगा, जिसमें सार्वभौम वितरण प्रणाली के तहत परिवार के सभी सदस्यों की संख्या के आधार पर सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जायेगा.
आवेदन करने की तिथि (Application Date)
सार्वभौम वितरण प्रणाली के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में नए एपीएल राशन कार्ड की प्रक्रिया 10 सितम्बर से शुरू हो जाएगी, जो कि 10 अक्टूबर तक चलेगी. एपीएल राशन कार्ड बांटने का काम 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. राशन कार्ड आवेदन करने की तिथि 10 सितम्बर से 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है.
परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर मिलेगा खाद्य (Food Will Be Available On The Basis Of Number Of Family Members)
इस योजना के तहत एक सदस्यीय परिवार को प्रतिमाह 10 किलो चावल, दो सदस्यीय परिवार को 20 किलो चावल प्रतिमाह एवं तीन या अधिक सदस्यीय परिवारों को 35 किलो चावल प्रतिमाह मिलेगा. 5 से अधिक सदस्य होने पर प्रति सदस्य की दर से 7.7 किलो चावल अतिरिक्त दिया जाएगा.
आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज़(Documents Required To Apply)
-
दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
-
आधार कार्ड
-
पहचान पत्र
राशन कार्ड के लाभ (Benefits Of Ration Card)
-
राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. इसका उपयोग आप अपनी पहचान के रूप में भी कर सकते है.
-
राशन कार्ड के माध्यम से राज्य के लोग सरकारी दुकानों से रियायती दरों पर खाद पदार्थ जैसे- गेहूँ, चावल ,चीनी ,केरोसिन,दाल आदि प्राप्त कर सकते है.
-
राशन कार्ड का आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इस्तेमाल पर सकते है.
-
जो लोग बिजली कनेक्शन लेना चाहते है वो राशन कार्ड के ज़रिये ले सकते है.
-
राशन कार्ड एक आधिकारिक दस्तावेज है जो राज्य द्वारा अपने मूल निवासियों को जारी किया जाता है.
-
सभी राशन कार्ड लोगों की आय और स्थिति के आधार पर राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए है
ऐसे ही कृषि सेव संबंधित हर जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.