NEET PG 2023 Application: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट (NEET) के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के मुताबिक, आज से ही नीट पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नोटिस के अनुसार, इसके लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक लाइव होगा.
दरअसल, NBEMS ने 5 मार्च, 2023 को मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और PG डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए NEET PG परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी (दोपहर 3 बजे) से शुरू हो जायेगी और 25 जनवरी (रात 11:55 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन जारी रहेगी.
NEET PG 2023 के लिए योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा जारी मान्यता प्राप्त अंतिम/स्थायी एमबीबीएस डिग्री प्रमाणपत्र या MCI या राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा जारी अनंतिम/स्थायी पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए.
NEET PG 2023 के लिए कहां से करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट- natboard.edu.in पर जाएं.
इसके बाद नीट पीजी 2023 (NEET PG 2023) रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब आप अपना लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं और लॉग इन कर लें.
इसके बाद मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज को सावधानीपूर्वक भरें और सबमिट कर दें.
अब आवेदन शुल्क भरे और फॉर्म जमा कर दें.
ये भी पढ़ें: NEET PG 2022 Admit Card: नीट छात्रों के लिए जरुरी सुचना, जल्द जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड, इस तरह करना होगा डाउनलोड
NEET PG 2023 के लिए यहां से लें अधिक जानकारी
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NEET PG 2023 परीक्षा, मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की जाएगी और इसके परिणाम 31 मार्च, 2023 को घोषित किया जाएगा. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में MD, MS या स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश मिल सकेगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार नीट पीजी परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं वो जरूरी पात्रता, फीस स्ट्रक्चर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट- natboard.edu.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.